हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर समेत 22 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियां स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 9 मई से 27 जून तक चलनी थी.
बता दें इससे पहले भी प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत चार विभिन्न पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं को भी चयन आयोग स्थगित कर चुका है, प्रदेश भर के हजारों युवाओं ने बीते वर्ष इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षा की तैयारियां शुरू की हैं, लेकिन अब भर्ती परीक्षाओं के बार बार लटकने से बेरोजगार युवाओं का सरकारी नौकरी का इंतजार लंबा हो गया है.
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 9 मई से होने वाली 22 विभिन्न पोस्ट कोड की परीक्षाओं का शेड्यूल स्थगित कर दिया है, अब कोरोना के मामले कमी आने के बाद नए सिरे से शेड्यूल जारी किया जाएगा.