हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कनिष्ठ अभियंता सिविल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आयोग के सचिव ने कहा कि परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक आयोग ने पोस्ट कोड 695 में लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 125 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. आयोग के पास 18064 आवेदन आए थे, जिसमें से 15785 आवेदन ही सही पाए गए.
बता दें कि 15 नवंबर 2018 को छंटनी परीक्षा में 10697 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से मेरिट के आधार पर 385 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया. वहीं, अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई. जिसमें कुल 102 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. जबकि एक पद कोर्ट केस के चलते रिजर्व रखा गया है. कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण सामान्य अनारक्षित वर्ग के 19 पद, ओबीसी के 2 और ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी वार्ड का एक पद समेत 22 पद खाली रहे गए हैं.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि परीक्षा परिणाम को अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर भी देख सकते हैं.