ETV Bharat / state

हमीरपुर शहर में जल्द बढ़ेंगी हाउस टैक्स की दरें, शहर में करवाया जाएगा जीआईएस सर्वे

हमीरपुर शहर में हाउस टैक्स की व्यवस्था में नगर परिषद हमीरपुर (City Council Hamirpur) में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब शहर में प्रति मंजिल के बजाय भवन के क्षेत्रफल के हिसाब से गृहकर वसूला जाएगा. गृहकर की नई दरें क्या होंगी यह हमीरपुर शहर के लोगों के सुझाव के बाद तय होगा.

House tax rates will increase soon in Hamirpur city
House tax rates will increase soon in Hamirpur city
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:50 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में हाउस टैक्स की व्यवस्था में नगर परिषद हमीरपुर (City Council Hamirpur) में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब शहर में प्रति मंजिल के बजाय भवन के क्षेत्रफल (वर्गमीटर) के हिसाब से गृहकर वसूला जाएगा. गृहकर की नई दरें क्या होंगी यह हमीरपुर शहर के लोगों के सुझाव के बाद तय होगा. फिलहाल इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से हमीरपुर शहर के लोगों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित की गई हैं.

हमीरपुर शहर के लोगों की तरफ से आपत्ति और सुझाव मिलने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के आगामी हाउस में हाउस टैक्स की दरें तय की जाएंगी. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि डेढ़ करोड रुपए का हाउस टैक्स एकत्र करने वाले नगर परिषद हमीरपुर की आय में दोगुना इजाफा हो सकता है. हमीरपुर शहर में वर्तमान में 4,500 गृह करदाता है.(House tax rates will increase soon in Hamirpur).

हमीरपुर में होगा जीआईएस सर्वे: हमीरपुर शहर में नई कर व्यवस्था लागू करने के लिए जीआईएस सर्वे होगा. केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक यह कार्य किया जाएगा और इसके लिए बाकायदा कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस सर्वे के आधार पर हमीरपुर शहर में हाउसहोल्ड और कमर्शियल भवन की सटीक जानकारी नगर परिषद को मिल जाएगी. इसके अलावा जो अतिरिक्त निर्माण हाल ही के वर्षों में हुआ है, वह भी पारदर्शी तरीके से नगर परिषद के सामने होगा. सर्वे के माध्यम से अनधिकृत तरीके से किया गया निर्माण नगर परिषद हमीरपुर की पकड़ में आएगा. नई कर व्यवस्था लागू होने से हाउस टैक्स अदा करने पर शहर के लोगों को अब यह और भी ढीली करनी पड़ेगी.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब हाउस टैक्स के रेट वर्ग मीटर के हिसाब से तैयार किया जाएगा. 12 प्रतिशत का रेट तय किया गया है और इसके लिए अब हमीरपुर शहर के लोगों से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. लोगों के सुझाव के बाद नगर परिषद हमीरपुर के आगामी हाउस में निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से हाउस टैक्स व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी होगी. लोगों की तरफ से दिए गए सुझाव और आपत्तियां यदि माने होंगे तो उन पर विचार किया जाएगा. यह प्रयास से किया जा रहा है कि लोगों के ऊपर कर का अतिरिक्त बोझ न पड़े. जीआईएस के माध्यम से घरों का सर्वे किया जाएगा, जिससे कमर्शियल भवन का सही अंदाजा नगर परिषद हमीरपुर को हो जाएगा और इससे नगर परिषद हमीरपुर की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढे़ं: CM के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हिमाचल विधानसभा का सत्र टला, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में हाउस टैक्स की व्यवस्था में नगर परिषद हमीरपुर (City Council Hamirpur) में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब शहर में प्रति मंजिल के बजाय भवन के क्षेत्रफल (वर्गमीटर) के हिसाब से गृहकर वसूला जाएगा. गृहकर की नई दरें क्या होंगी यह हमीरपुर शहर के लोगों के सुझाव के बाद तय होगा. फिलहाल इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से हमीरपुर शहर के लोगों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित की गई हैं.

हमीरपुर शहर के लोगों की तरफ से आपत्ति और सुझाव मिलने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के आगामी हाउस में हाउस टैक्स की दरें तय की जाएंगी. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि डेढ़ करोड रुपए का हाउस टैक्स एकत्र करने वाले नगर परिषद हमीरपुर की आय में दोगुना इजाफा हो सकता है. हमीरपुर शहर में वर्तमान में 4,500 गृह करदाता है.(House tax rates will increase soon in Hamirpur).

हमीरपुर में होगा जीआईएस सर्वे: हमीरपुर शहर में नई कर व्यवस्था लागू करने के लिए जीआईएस सर्वे होगा. केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक यह कार्य किया जाएगा और इसके लिए बाकायदा कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस सर्वे के आधार पर हमीरपुर शहर में हाउसहोल्ड और कमर्शियल भवन की सटीक जानकारी नगर परिषद को मिल जाएगी. इसके अलावा जो अतिरिक्त निर्माण हाल ही के वर्षों में हुआ है, वह भी पारदर्शी तरीके से नगर परिषद के सामने होगा. सर्वे के माध्यम से अनधिकृत तरीके से किया गया निर्माण नगर परिषद हमीरपुर की पकड़ में आएगा. नई कर व्यवस्था लागू होने से हाउस टैक्स अदा करने पर शहर के लोगों को अब यह और भी ढीली करनी पड़ेगी.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब हाउस टैक्स के रेट वर्ग मीटर के हिसाब से तैयार किया जाएगा. 12 प्रतिशत का रेट तय किया गया है और इसके लिए अब हमीरपुर शहर के लोगों से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. लोगों के सुझाव के बाद नगर परिषद हमीरपुर के आगामी हाउस में निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से हाउस टैक्स व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी होगी. लोगों की तरफ से दिए गए सुझाव और आपत्तियां यदि माने होंगे तो उन पर विचार किया जाएगा. यह प्रयास से किया जा रहा है कि लोगों के ऊपर कर का अतिरिक्त बोझ न पड़े. जीआईएस के माध्यम से घरों का सर्वे किया जाएगा, जिससे कमर्शियल भवन का सही अंदाजा नगर परिषद हमीरपुर को हो जाएगा और इससे नगर परिषद हमीरपुर की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढे़ं: CM के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हिमाचल विधानसभा का सत्र टला, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.