ETV Bharat / state

अब गांव में भी होगी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी, सस्ता राशन घर-घर पहुंचाने का प्रयास

हमीरपुर जिला प्रशासन शहरी इलाकों के बाद अब पंचायत स्तर पर भी राशन सामग्री लोगों के घर-द्वार पर ही पहुंचाने के प्रयास कर रहा है. राशन को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इससे लोगों का बाहर निकलना कम हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी. शहरों के बाद अब गांव में भी होगी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी, सस्ता राशन भी घर-घर पहुंचाने के प्रयास

home delivery of  food items will start soon in villages of hamirpur
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:57 PM IST

हमीरपुरः जिला प्रशासन शहरी इलाकों के बाद अब पंचायत स्तर पर भी राशन सामग्री लोगों के घर-द्वार पर ही पहुंचाने की तैयारी में है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले सस्ते राशन को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इससे लोगों का बाहर निकलना कम हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी शहरी निकायों के बाद पंचायतों में भी इस व्यवस्था को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इमरजेंसी पास बनाने की सुविधा भी दी गई है. सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिससे लोगों को कोई दिक्कत पेश न आए.

वीडियो

कोई भी व्यक्ति चिकित्सा या अन्य आपात स्थिति में ई-पास के माध्यम से कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अतिरिक्त जिलाधीश से लेकर सभी उपमंडलाधिकारियों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी साझा किए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही टॉल फ्री नंबर 104 पर चिकित्सा संबंधी तथा 1077 पर अन्य आपात सेवाओं के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.

हमीरपुरः जिला प्रशासन शहरी इलाकों के बाद अब पंचायत स्तर पर भी राशन सामग्री लोगों के घर-द्वार पर ही पहुंचाने की तैयारी में है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले सस्ते राशन को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इससे लोगों का बाहर निकलना कम हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी शहरी निकायों के बाद पंचायतों में भी इस व्यवस्था को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इमरजेंसी पास बनाने की सुविधा भी दी गई है. सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिससे लोगों को कोई दिक्कत पेश न आए.

वीडियो

कोई भी व्यक्ति चिकित्सा या अन्य आपात स्थिति में ई-पास के माध्यम से कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अतिरिक्त जिलाधीश से लेकर सभी उपमंडलाधिकारियों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी साझा किए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही टॉल फ्री नंबर 104 पर चिकित्सा संबंधी तथा 1077 पर अन्य आपात सेवाओं के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.