ETV Bharat / state

हमीरपुर: HRTC डिपो कल से 33 रूटों पर चलाएगा बसें, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:51 PM IST

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर कोरोना कर्फ्यू में सोमवार से 33 रूटों पर बसें चलाएगा. निगम की वर्कशॉप में रविवार से बसों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू हो गया है, ताकि यात्री बसों में सुरक्षित सफर कर सकें. बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे.

Hamirpur hrtc news, हमीरपुर एचआरटीसी न्यूज
फोटो.

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर कोरोना कर्फ्यू में सोमवार से 33 रूटों पर बसें चलाएगा. निगम ने इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों को भी रूटों पर बुला लिया गया है, ताकि बसों को दी गई समयसारिणी के मुताबिक रूटों पर चलाया जा सके. निगम पहले की तरह डिमांड पर भी बसें चलाएगा.

निगम की वर्कशॉप में रविवार से बसों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू हो गया है, ताकि यात्री बसों में सुरक्षित सफर कर सकें. बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे.

बता दें कि हमीरपुर डिपो की बसें सोमवार से जिला के बाहर 3 रूटों पर और जिला के अंदर 30 रूटों पर दौड़ेगी. इनमें शिमला के लिए एक, बद्दी के लिए एक और मंडी के लिए तीन बसें चलाई जाएंगी, जबकि बाकि रूट जिला के अंदर ही चलेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्मचारियों को विशेष हिदायतें

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बस सेवा को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से विचार सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को विशेष हिदायतें दी गई हैं कर्मचारियों का एन-95 मास्क पहनना और सैनिटाइजर साथ रखना और ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य किया गया है.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

लोगों को शाम सात बजे के बाद निगम की बस सुविधा नहीं मिल पाएगी. इनमें हमीरपुर से शिमला सुबह 6:45 बजे, हमीरपुर से बद्दी सुबह 7:30 बजे, हमीरपुर से मंडी सुबह 8:30 बजे, हमीरपुर से मंडी 1:30 बजे, हमीरपुर से संधोल शाम 5:50 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट-छतरु सुबह सात बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कक्कड़ सुबह 7:40 बजे, नादौन से हमीरपुर आठ बजे, धनेटा-नादौन-धनेटा सुबह आठ बजे.

हमीरपुर से बस्सी वाया कालेअंब-अवाहदेवी नौ बजे, हमीरपुर से घोड़ीधवीरी 9:20 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट 10:45 बजे, हमीरपुर से नादौन-बसारल दोपहर 12 बजे, हमीरपुर से टौणीदेवी वाया कोट-चौरी- सुजानपुर 1:20 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कक्कड़ तीन बजे, हमीरपुर से मैहरे 4:06 बजे, हमीरपुर से धनेटा 4:15 बजे.

हमीरपुर से समैला 4:58 बजे, हमीरपुर से घोड़ीधबीरी पांच बजे, हमीरपुर से जंगलबैरी वाया टौणीदेवी 5:10 बजे, हमीरपुर से नादौन वाया झनियारा 5:10 बजे, हमीरपुर से लदरौर वाया ताल 5:10 बजे, हमीरपुर से धनेटा वाया गलोड़ 5:20 बजे.

हमीरपुर से बस्सी वाया कोट- टौणीदेवी-अवाहदेवी 5:20 बजे, हमीरपुर से कश्मीर 5:20 बजे, हमीरपुर से कुठेड़ा 5:24, हमीरपुर से काले अंब 5:30 बजे, हमीरपुर से जाहू वाया बस्सी 5:30 बजे, हमीरपुर से धैल वाया कोट 5:30 बजे, हमीरपुर से जंदडू 5:30 बजे, हमीरपुर से बयाड़ वाया फरनोल 5:40 बजे, हमीरपुर से अवाहदेवी 6:25 और हमीरपुर से बडैहर 6:40 बजे बस अड्डा हमीरपुर से चलेगी.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर कोरोना कर्फ्यू में सोमवार से 33 रूटों पर बसें चलाएगा. निगम ने इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों को भी रूटों पर बुला लिया गया है, ताकि बसों को दी गई समयसारिणी के मुताबिक रूटों पर चलाया जा सके. निगम पहले की तरह डिमांड पर भी बसें चलाएगा.

निगम की वर्कशॉप में रविवार से बसों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू हो गया है, ताकि यात्री बसों में सुरक्षित सफर कर सकें. बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे.

बता दें कि हमीरपुर डिपो की बसें सोमवार से जिला के बाहर 3 रूटों पर और जिला के अंदर 30 रूटों पर दौड़ेगी. इनमें शिमला के लिए एक, बद्दी के लिए एक और मंडी के लिए तीन बसें चलाई जाएंगी, जबकि बाकि रूट जिला के अंदर ही चलेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्मचारियों को विशेष हिदायतें

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बस सेवा को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से विचार सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को विशेष हिदायतें दी गई हैं कर्मचारियों का एन-95 मास्क पहनना और सैनिटाइजर साथ रखना और ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य किया गया है.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

लोगों को शाम सात बजे के बाद निगम की बस सुविधा नहीं मिल पाएगी. इनमें हमीरपुर से शिमला सुबह 6:45 बजे, हमीरपुर से बद्दी सुबह 7:30 बजे, हमीरपुर से मंडी सुबह 8:30 बजे, हमीरपुर से मंडी 1:30 बजे, हमीरपुर से संधोल शाम 5:50 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट-छतरु सुबह सात बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कक्कड़ सुबह 7:40 बजे, नादौन से हमीरपुर आठ बजे, धनेटा-नादौन-धनेटा सुबह आठ बजे.

हमीरपुर से बस्सी वाया कालेअंब-अवाहदेवी नौ बजे, हमीरपुर से घोड़ीधवीरी 9:20 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट 10:45 बजे, हमीरपुर से नादौन-बसारल दोपहर 12 बजे, हमीरपुर से टौणीदेवी वाया कोट-चौरी- सुजानपुर 1:20 बजे, हमीरपुर से सुजानपुर वाया कक्कड़ तीन बजे, हमीरपुर से मैहरे 4:06 बजे, हमीरपुर से धनेटा 4:15 बजे.

हमीरपुर से समैला 4:58 बजे, हमीरपुर से घोड़ीधबीरी पांच बजे, हमीरपुर से जंगलबैरी वाया टौणीदेवी 5:10 बजे, हमीरपुर से नादौन वाया झनियारा 5:10 बजे, हमीरपुर से लदरौर वाया ताल 5:10 बजे, हमीरपुर से धनेटा वाया गलोड़ 5:20 बजे.

हमीरपुर से बस्सी वाया कोट- टौणीदेवी-अवाहदेवी 5:20 बजे, हमीरपुर से कश्मीर 5:20 बजे, हमीरपुर से कुठेड़ा 5:24, हमीरपुर से काले अंब 5:30 बजे, हमीरपुर से जाहू वाया बस्सी 5:30 बजे, हमीरपुर से धैल वाया कोट 5:30 बजे, हमीरपुर से जंदडू 5:30 बजे, हमीरपुर से बयाड़ वाया फरनोल 5:40 बजे, हमीरपुर से अवाहदेवी 6:25 और हमीरपुर से बडैहर 6:40 बजे बस अड्डा हमीरपुर से चलेगी.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.