ETV Bharat / state

मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंट TB पीड़ितों को राहत, अब हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:57 PM IST

बीते छह महीने हमीरपुर जिला में 350 नए टीबी रोगी मिले हैं. वहीं, सरकार ने मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंट टीबी पीड़ितों को सरकार अब हर माह 2000 रुपये की सहायता डाइट के लिए देगी. पहले टीबी रोगियों को 500 रुपये हर माह सराकर की ओर से दिए जाते थे. रोगियों की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अब सरकार 2000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया है.

medical college hamirpur
medical college hamirpur

हमीरपुर: मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंट टीबी पीड़ितों को सरकार अब हर माह 2000 रुपये की सहायता डाइट के लिए देगी. पहले टीबी रोगियों को 500 रुपये हर माह सराकर की ओर से दिए जाते थे. रोगियों की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अब सरकार 2000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया है.

टीबी रोगियों को मिलते थे 500 रुपये

वहीं, सामान्य टीबी रोगियों के लिए अभी 500 रुपये का ही प्रावधान है. आपको बता दें कि टीबी रोगियों को सरकार उनका उपचार चलने तक हर माह डाइट, फल व ताकतवर खाद्य पदार्थ खाने के लिए आर्थिक सहायता देती है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बातया कि एमडीआर टीबी रोगियों को अब प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. जितने माह टीबी रोगियों का इलाज चलेगा, उतने माह यह राशि उनके खाते में आएगी.

सरकार ने बढ़ाई सहायता राशि

डाॅ. अर्चना सोनी ने पहले यह सहायता प्रत्येक रोगी 500 रुपये प्रतिमाह थी, लेकिन एमडीआर टीबी रोगियों को सरकार ने यह राशि बढ़ाकर दो हजार कर दी है.

छह माह में मिले 350 नए टीबी रोगी

जिला हमीरपुर की बात की जाए तो छह माह में 350 नए टीबी रोगी मिले हैं. कोरोना के कारण अभी इस साल एसीएफ अभियान नहीं हो पाया है. नहीं तो इस अभियान में भी दर्जनों नए मामले सामने आते हैं.

एसीएफ अभियान साल के अंत तक हो सकता है शुरू

एसीएफ अभियान पर तो सरकार ही आगामी निर्णय ले सकती है. अगर स्थितियां सामान्य होती हैं तो नवंबर-दिसंबर में अभियान शुरू करने के कायास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में टीबी रोगियों की संख्या हजारों में है. प्रदेश में हर साल औसतन करीब 15,000 नए टीबी मरीज मिलते हैं. इनमें सैकड़ों एमडीआर टीबी रोगी भी होते हैं.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

हमीरपुर: मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंट टीबी पीड़ितों को सरकार अब हर माह 2000 रुपये की सहायता डाइट के लिए देगी. पहले टीबी रोगियों को 500 रुपये हर माह सराकर की ओर से दिए जाते थे. रोगियों की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अब सरकार 2000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया है.

टीबी रोगियों को मिलते थे 500 रुपये

वहीं, सामान्य टीबी रोगियों के लिए अभी 500 रुपये का ही प्रावधान है. आपको बता दें कि टीबी रोगियों को सरकार उनका उपचार चलने तक हर माह डाइट, फल व ताकतवर खाद्य पदार्थ खाने के लिए आर्थिक सहायता देती है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बातया कि एमडीआर टीबी रोगियों को अब प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. जितने माह टीबी रोगियों का इलाज चलेगा, उतने माह यह राशि उनके खाते में आएगी.

सरकार ने बढ़ाई सहायता राशि

डाॅ. अर्चना सोनी ने पहले यह सहायता प्रत्येक रोगी 500 रुपये प्रतिमाह थी, लेकिन एमडीआर टीबी रोगियों को सरकार ने यह राशि बढ़ाकर दो हजार कर दी है.

छह माह में मिले 350 नए टीबी रोगी

जिला हमीरपुर की बात की जाए तो छह माह में 350 नए टीबी रोगी मिले हैं. कोरोना के कारण अभी इस साल एसीएफ अभियान नहीं हो पाया है. नहीं तो इस अभियान में भी दर्जनों नए मामले सामने आते हैं.

एसीएफ अभियान साल के अंत तक हो सकता है शुरू

एसीएफ अभियान पर तो सरकार ही आगामी निर्णय ले सकती है. अगर स्थितियां सामान्य होती हैं तो नवंबर-दिसंबर में अभियान शुरू करने के कायास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में टीबी रोगियों की संख्या हजारों में है. प्रदेश में हर साल औसतन करीब 15,000 नए टीबी मरीज मिलते हैं. इनमें सैकड़ों एमडीआर टीबी रोगी भी होते हैं.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.