उदयपुर. हिमाचल के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है ,जिसकी सुनवाई उदयपुर न्यायालय में चल रही है. इस मामले को लेकर शनिवार को हुई सुनवाई में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य उदयपुर कोर्ट पहुंचे. यहां उनके पत्नी की ओर से लगाए गए 2 अलग-अलग आरोपों के मामलों में पेश हुए.
18 मार्च को होगी अगली सुनवाई: सुदर्शना सिंह के वकील भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना सिंह ने घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मुकदमा चल रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार को सुनवाई हुई. यहां विक्रमादित्य ने न्यायालय के सामने पेश होकर न्याय मित्र के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी.
8 मार्च 2019 को हुई थी शादी: राजसमंद के आमेट राजघराने की राजकुमारी सुदर्शना की शादी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई थी. विक्रमादित्य सिंह और सुदर्शना की शादी 8 मार्च 2019 को हुई थी. शादी के बाद कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद सुदर्शना सिंह को उदयपुर भेज दिया गया. जब तक वे साथ रहीं तब तक उन्हें परेशान किया गया और तरह-तरह से प्रताड़ना की गई.
अफेयर का आरोप: जानकारी की मुताबिक सुदर्शना ने विक्रमादित्य सिंह पर चंडीगढ़ की युवती के साथ अफेयर का आरोप भी लगाया है. सुदर्शना की ओर से विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा और मेटेनेंस का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें घरेलू हिंसा मामले में विक्रमादित्य सिंह को इस दिन कोर्ट में होना पड़ेगा पेश, पत्नी ने दर्ज करवाया है मामला