ETV Bharat / state

आजादी से पहले सावरकर और अब अनुराग ठाकुर ने मांगी माफी, गांधी कभी माफी नहीं मांगते: प्रेम कौशल - Prem Kaushal News

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजादी के पहले सावरकर और बाद में अनुराग ठाकुर ने माफी मांगी है. पढ़ें पूरी खबर...

Prem Kaushal On Union Minister Anurag Thakur
हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:34 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल

हमीरपुर: देश के इतिहास में आजादी से पहले सावरकर और आजादी के बाद अनुराग ठाकुर ने माफी मांगी है. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की आवाज बुलंद की है वह माफी नहीं मांगेंगे. हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर यह सियासी जुबानी हमला बोला है.

प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर राहुल गांधी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. प्रेम कौशल ने कहा कि राहुल गांधी के पूछने को अपराध कहना गलत है और देश की आवाज भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई है, इसलिए राहुल गांधी कभी माफी नहीं मांगेगे. उन्होंने कहा कि माफी मांगने का काम देश में सावरकर ने अंग्रेजों के साथ किया था और दूसरी बार भारत के इतिहास में अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर माफी मांगने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को बाकायदा अदालत में जाकर माफी मांगने पड़ी थी और उन्हें अदालत की तरफ से बकायदा माफीनामा की भाषा भी बताई गई थी. कौशल ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं में गांधी परिवार के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने को लेकर प्रतिस्पर्धा चली रहती है. इस प्रतिस्पर्धा में आगे निकालने का अनुराग ठाकुर हमेशा प्रयास करते हैं.

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि शिमला में नगर निगम चुनावों में काग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. जब बीजेपी सत्ता में थी तो अपने समय में नगर निगम के चुनावों को हार के डर टाले रखा था. उन्होंने कहा कि हार के डर से ही बीजेपी चुनावों को करवाने से डरती रही है और अब शिमला नगर निगम चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन कांग्रेस सरकार चुनाव करवा रही हैं.

Read Also- शिमला शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए कामों की जांच करेगी सरकार: MLA हरीश जनारथा

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल

हमीरपुर: देश के इतिहास में आजादी से पहले सावरकर और आजादी के बाद अनुराग ठाकुर ने माफी मांगी है. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की आवाज बुलंद की है वह माफी नहीं मांगेंगे. हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर यह सियासी जुबानी हमला बोला है.

प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर राहुल गांधी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. प्रेम कौशल ने कहा कि राहुल गांधी के पूछने को अपराध कहना गलत है और देश की आवाज भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई है, इसलिए राहुल गांधी कभी माफी नहीं मांगेगे. उन्होंने कहा कि माफी मांगने का काम देश में सावरकर ने अंग्रेजों के साथ किया था और दूसरी बार भारत के इतिहास में अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर माफी मांगने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को बाकायदा अदालत में जाकर माफी मांगने पड़ी थी और उन्हें अदालत की तरफ से बकायदा माफीनामा की भाषा भी बताई गई थी. कौशल ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं में गांधी परिवार के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने को लेकर प्रतिस्पर्धा चली रहती है. इस प्रतिस्पर्धा में आगे निकालने का अनुराग ठाकुर हमेशा प्रयास करते हैं.

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि शिमला में नगर निगम चुनावों में काग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. जब बीजेपी सत्ता में थी तो अपने समय में नगर निगम के चुनावों को हार के डर टाले रखा था. उन्होंने कहा कि हार के डर से ही बीजेपी चुनावों को करवाने से डरती रही है और अब शिमला नगर निगम चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन कांग्रेस सरकार चुनाव करवा रही हैं.

Read Also- शिमला शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए कामों की जांच करेगी सरकार: MLA हरीश जनारथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.