हमीरपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिहं परमार को घर जाने की शायद ज्यादा जल्दी थी. विपक्ष को विधानसभा में बोलने का कम समय देने के भाजपा नेताओं के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Himachal Assembly Speaker Kuldeep Pathania) ने यह प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार को कांग्रेस सरकार का पहला विधानसभा सत्र समाप्त हुआ. विपक्ष के बयानों पर अब विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि सवाल उठाने वाले विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को 33 मिनट बोलने का वक्त मिला था. वो गलत बयान दे रहे हैं. शायद भाजपा विधायकों को पहले ही घर जाने की जल्दी थी.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद शनिवार को धर्मशाला से शिमला जा रहे थे. इस दौरान कुछ देर के लिए वह सर्किट हाउस हमीरपुर में रुके. सर्किट हाउस हमीरपुर में पहुंचने पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और हमीरपुर पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यहां पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष को बोलने का बराबर मौका दिया गया. (Kuldeep Pathania on Vipin Singh Parmar).
विपक्ष की तरफ से निराधार बयानबाजी की जा रही है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (MLA Vipin Singh Parmar) भलीभांति विधानसभा के नियमों को जानते हैं. उसके बावजूद यह बयानबाजी करना गलत है. विधानसभा अध्यक्ष ने पहले सत्र के अनुभव के सवाल पर कहा कि वह लंबे समय से विधानसभा सदस्य चुनकर आते रहे हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर उनका यह पहला सत्र था. पहले विधानसभा सत्र में उन्होंने प्रयास किया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को बोलने का बराबर मौका मिले और वह निष्पक्षता से कार्य करें.
उन्होंने कहा कि सदन में 23 सदस्य पहली दफा विधायक बनकर पहुंचे हैं और उनका प्रयास रहेगा कि इन विधायकों को बोलने का बराबर मौका मिले. सत्ता दल और विपक्ष के साथ-साथ आजाद विधायकों को भी बोलने का बराबर मौका दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. पूर्व की जयराम सरकार की तरह कार्य नहीं किए जा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ हर कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला: कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव