सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश आसमानी आफत जमकर कहर बरसा रही है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाओं के कारण भारी नुकसान हो रहा है. हमीरपुर जिले में भी बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. सुजानपुर में भी भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ. जिसमें एक महिला की दबने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर में अचानक कमरे में मलबा आ जाने से अंदर सो रहा दंपति इसके चपेट में आ गया. जिसमें पति को तो सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन पत्नी की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई.
मलबे में दबा दंपति: प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानपुर में यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि नेपाली मजदूर परिवार के लोग सुजानपुर में जल शक्ति विभाग के कमरों में ठहरे हुए थे. बीती रात राकेश कुमार और उसकी 23 वर्षीय पत्नी अंजू कुमारी एक कमरे में सोए हुए थे. जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में सोए हुए थे. अचानक राकेश कुमार और अंजू कुमारी के कमरे में खिड़की से तेज बहाव में मलबा भर गया और दंपति इसमें दब गया.
लैंडस्लाइड में पत्नी की मौत: जिसके बाद घर में जोरदार धमाका और चीखने की आवाज सुनते ही परिवार के अन्य सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अंजू कुमारी दम तोड़ चुकी थी. राकेश कुमार को भी चोटें आई थी जिसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर अस्पताल पहुंची. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सुजानपुर राकेश कुमार भी अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने परिजनों का हाल जाना. वहीं, सुजानपुर में हुई जोरदार बारिश से कई घरों और दुकानों में पानी भर जाने से भारी नुकसान हुआ है. कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ये भी पढे़ं: Himachal landslide: शिमला के शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड, 30 लोगों के दबे होने की आशंका, 5 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी