ETV Bharat / state

हमीरपुर: बाजारों में उमड़ रही भीड़, नजर नहीं आ रही प्रशासन की सख्ती

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:52 PM IST

कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. हमीरपुर के मुख्य बाजार में मंगलवार को भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ी. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार में पुलिस की कुछ हद तक गश्त देखने को मिल रही है, लेकिन प्रशासन की सख्ती यहां पर कम ही नजर आ रही है, जिस वजह से ना तो दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है और ना ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है.

heavy crowd in market of hamirpur
फोटो.

हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. हमीरपुर के मुख्य बाजार में मंगलवार को भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ी. सरकार की तरफ से 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई हैं.

इस निर्धारित समय में बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार में पुलिस की कुछ हद तक गश्त देखने को मिल रही है, लेकिन प्रशासन की सख्ती यहां पर कम ही नजर आ रही है, जिस वजह से ना तो दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है और ना ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है. जिला मुख्यालय के अलावा अन्य छोटे-बड़े बाजारों में भी निर्धारित समय अवधि में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है.

वीडियो.

लापरवाह हुए लोग

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हमीरपुर में भी कहर बरपाया था. सैकड़ों लोग कोरोना महामारी की चपेट मे आकर जान से हाथ धो चुके हैं. बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरती रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही बाजारों में उमड़ रही भीड़ तीसरी लहर को आमंत्रित कर रही है. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को स्वयं नियमों का पालना करना होगा. सावधानी बरत कर ही अपना और दूसरों का इस महामारी से बचाव किया जा सकता है.

हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. हमीरपुर के मुख्य बाजार में मंगलवार को भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ी. सरकार की तरफ से 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई हैं.

इस निर्धारित समय में बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार में पुलिस की कुछ हद तक गश्त देखने को मिल रही है, लेकिन प्रशासन की सख्ती यहां पर कम ही नजर आ रही है, जिस वजह से ना तो दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है और ना ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है. जिला मुख्यालय के अलावा अन्य छोटे-बड़े बाजारों में भी निर्धारित समय अवधि में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है.

वीडियो.

लापरवाह हुए लोग

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हमीरपुर में भी कहर बरपाया था. सैकड़ों लोग कोरोना महामारी की चपेट मे आकर जान से हाथ धो चुके हैं. बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरती रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही बाजारों में उमड़ रही भीड़ तीसरी लहर को आमंत्रित कर रही है. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को स्वयं नियमों का पालना करना होगा. सावधानी बरत कर ही अपना और दूसरों का इस महामारी से बचाव किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.