हमीरपुरः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मजबूत नेतृत्व में सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी उच्च चिकित्सा संस्थान ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे.
हमीरपुर सर्किट हाउस में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने यह बयान दिया है.
होम आइसोलोशन में रह रहे मरीजों का पूछा कुशलक्षेम
स्वास्थ्य मंत्री ने हमीरपुर शहर के मृदुल चौक एवं पीडब्लूडी कॉलोनी में पहुंचकर होम आइसोलोशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों का कुशलक्षेम पूछा. साथ ही उनसे अपना मनोबल बनाए रखने का आग्रह करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं पर संतोष जताया.
इससे पहले बैठक में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी बैठक के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. इसके साथ ही उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिला में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश