भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में पट्टा क्षेत्र के एक व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं, शक के आधार पर मृत व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भोरंज अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल के पट्टा के जगदीश चंद(64) को दिल का दौरा पड़ने पर परिजन उक्त व्यक्ति को भोटा स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. यहां व्यक्ति की मौत हो गई. परिजन व्यक्ति की लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए.
वहीं, किसी ग्रामीण ने भोरंज पुलिस को व्यक्ति की मौत कोरोना से होने की सूचना दी. इस पर भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद भोरंज अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई.
उधर, इस बारे में भोरंज बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर परिजनों को अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई है.
इस बारे एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने बताया कि व्यक्ति की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर परिजनों को अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: महिला प्रधान ने की बुजुर्ग दंपत्ति की मदद, खुद काटी गेहूं की फसल