हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस अपनी दस्तक दे चुका है. पहला मामला हमीरपुर जिले से सामने आया था जिसके चलते हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस को लेकर जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन करके जिले भर में सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को डायबिटीज, एचआईवी या अन्य ऐसी कोई बीमारी जो काफी लंबे समय से उन्हें हो या फिर कोई व्यक्ति स्ट्राइड का सेवन कर रहा हो उसे इस बीमारी से ज्यादा खतरा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि ब्लैक फंगस एक चिंताजनक विषय है. यह कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है. कोरोना संक्रमण भी उन्हीं लोगों को प्रभावित करता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर हो. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा उन लोगों को है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है और जो लोग लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे हो.
बीमारी में घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी में घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है. अगर किसी व्यक्ति को इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वह तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें और जिन लोगों को ब्लड शुगर की प्रॉब्लम है वह नियमित तौर पर ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करें और हल्का व्यायाम करें.
डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई ना लें
उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई ना लें. यह बीमारी को कोरोना संक्रमण की तरह एक दूसरे के संपर्क में आने से नहीं फैलती है यह केवल उन्हीं लोगों को प्रभावित करती है जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने