ETV Bharat / state

हिमाचल की बेटी के नाम एक और उपलब्धि, 'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता - फ्लैक्सिबल

योगा गर्ल निधि ने किया हिमाचल का नाम रोशन, किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता बनी . निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है.

'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:32 PM IST

हमीरपुर: रबड़ की तरह फ्लैक्सिबल योगा गर्ल निधि डोगरा ने किसमें कितना है दम रियलिटी शो सीजन 4 को अपने नाम कर लिया है. इस रियलिटी शो में देशभर के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. निधि डोगरा को यह मुकाम उसके कठिन योगासनों के चलते हासिल हुआ है.

वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी कई बड़े मंच पर निधि अपने कठिन योगासनों से लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर चुकी है.

ये भी पढ़े: श्रावण मास के पहले सोमवार को छोटी काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

निधि डोगरा हमीरपुर जिला के चेहरे गांव की रहने वाली है. निधि के पिता शशी कुमार एक सरकारी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक तैनात हैं. निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी तरह से उनकी बेटी आगे भी जिला और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी.

yoga girl nidhi
'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता

हमीरपुर: रबड़ की तरह फ्लैक्सिबल योगा गर्ल निधि डोगरा ने किसमें कितना है दम रियलिटी शो सीजन 4 को अपने नाम कर लिया है. इस रियलिटी शो में देशभर के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. निधि डोगरा को यह मुकाम उसके कठिन योगासनों के चलते हासिल हुआ है.

वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी कई बड़े मंच पर निधि अपने कठिन योगासनों से लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर चुकी है.

ये भी पढ़े: श्रावण मास के पहले सोमवार को छोटी काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

निधि डोगरा हमीरपुर जिला के चेहरे गांव की रहने वाली है. निधि के पिता शशी कुमार एक सरकारी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक तैनात हैं. निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी तरह से उनकी बेटी आगे भी जिला और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी.

yoga girl nidhi
'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता
Intro:रबड़ की तरफ फ्लैक्सिबल योगा गर्ल निधि बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विनर, देखिए हैरान कर देने वाले योगासन
हमीरपुर.
हमीरपुर की रहने वाली रबड़ की तरह फ्लैक्सिबल योगा गर्ल निधि डोगरा ने किसमें कितना है दम रियलिटी शो सीजन 4 को अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर यह योगा गर्ल अपने कठिन योगासनों से लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर चुकी है.
बेटे की इस उपलब्धि से हमीरपुर जिला और परिजनों में खुशी की लहर है.


Body:जानकारी के अनुसार निधि डोगरा हमीरपुर जिला के चेहरे गांव की रहने वाली है और एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पड़ती है निधि के पिता शशी कुमार एक सरकारी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक तैनात हैं. बता दें कि इस रियलिटी शो में कुल 40 प्रतिभागियों ने देशभर से हिस्सा लिया था निधि डोगरा को यह मुकाम उसके कठिन योगासनों के चलते हासिल हुआ है. निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी तरह से उनकी बेटी आगे भी जिला और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी. निधि के दादा करमचंद का कहना है कि योगा में पोती की कामयाबी से वह बेहद खुश हैं.


Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.