ETV Bharat / state

लिव-इन पार्टनर निकला धोखेबाज! सालों तक किया यौन शोषण, दूसरी औरत से रचाई शादी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 2:59 PM IST

हमीरपुर जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक शख्स पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला पार्टनर का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी के नाम पर लगातार उसका यौन शोषण किया, लेकिन शादी किसी और महिला से कर ली. वहीं, महिला ने पुलिस पर भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर: कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर लिव-इन पार्टनर ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. मामला हमीरपुर जिले का है. जहां एक महिला ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है. महिला ने अब समाजसेवी रविंद्र डोगरा से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस में दर्ज एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी और उसके माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, आरोपी ने अब दूसरी महिला से शादी कर ली है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले की एक महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि मंडी का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा और अब आरोपी ने किसी और महिला से शादी कर ली है. पीड़िता ने बताया कि वह तलाकशुदा है. जब उसका उसके पति से तलाक हो रहा था तो वह आरोपी पुष्पराज के संपर्क में आई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. आरोपी ने पीड़िता से वादा किया कि महिला का तलाक होते ही वह उससे शादी करेगा. इस दौरान वह 14 साल तक साथ रहे. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. इस बीच महिला ने कई बार आरोपी से शादी की बात की, लेकिन आरोपी उसे बहलाता रहा.

पीड़िता ने बताया कि 2021 में उसने पुष्पराज पर शादी का दबाव बनाया और आरोपी के घर जाकर उसके मां-बाप को अपनी आपबीती बताई. महिला का आरोप है कि जिसके बाद आरोपी पुष्पराज और उसके मां-बाप सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मंडी में मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने मंडी महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले 14 सालों से उसका यौन शोषण करता रहा और शादी का झांसा देता रहा. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब 2022 में जब उसका तलाक हुआ था. महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. वहीं, आरोपी पुष्पराज ने दूसरी महिला से शादी कर ली है. जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. पुलिस से न्याय न मिलता देख पीड़िता ने समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा से न्याय की गुहार लगाई है.

समाजसेवी रविंद्र डोगरा ने सवाल पूछते हुए कहा कि गवाह और सबूत होने के बावजूद पुलिस ने केस को मजबूती से ना लेकर, आरोपी के साथ नरमी क्यों बरती? पीड़िता को फोन पर धमकी देने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? अगर पुलिस ने इस मामले को शुरू से गंभीरता से लिया होता तो पीड़िता के साथ इतना अत्याचार नहीं होता. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब आरोपी ने किसी और महिला से शादी कर ली है तो, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई संयुक्त रूप से मंडी और हमीरपुर पुलिस को करनी होगी. इसके लिए समाजसेवी रविंद्र डोगरा ने दोनों जिलों की पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर प्रार्थना की है कि मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाए.

वहीं, हमीरपुर एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि यह मामला 2021 में हमीरपुर पुलिस सदर थाना में दर्ज किया गया था. इस दौरान आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई थी और आरोपी ने हाई कोर्ट से जमानत ले ली थी. अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में ड्रेनेज चेंबर में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर: कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर लिव-इन पार्टनर ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. मामला हमीरपुर जिले का है. जहां एक महिला ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है. महिला ने अब समाजसेवी रविंद्र डोगरा से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस में दर्ज एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी और उसके माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, आरोपी ने अब दूसरी महिला से शादी कर ली है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले की एक महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि मंडी का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा और अब आरोपी ने किसी और महिला से शादी कर ली है. पीड़िता ने बताया कि वह तलाकशुदा है. जब उसका उसके पति से तलाक हो रहा था तो वह आरोपी पुष्पराज के संपर्क में आई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. आरोपी ने पीड़िता से वादा किया कि महिला का तलाक होते ही वह उससे शादी करेगा. इस दौरान वह 14 साल तक साथ रहे. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. इस बीच महिला ने कई बार आरोपी से शादी की बात की, लेकिन आरोपी उसे बहलाता रहा.

पीड़िता ने बताया कि 2021 में उसने पुष्पराज पर शादी का दबाव बनाया और आरोपी के घर जाकर उसके मां-बाप को अपनी आपबीती बताई. महिला का आरोप है कि जिसके बाद आरोपी पुष्पराज और उसके मां-बाप सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मंडी में मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने मंडी महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले 14 सालों से उसका यौन शोषण करता रहा और शादी का झांसा देता रहा. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब 2022 में जब उसका तलाक हुआ था. महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. वहीं, आरोपी पुष्पराज ने दूसरी महिला से शादी कर ली है. जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. पुलिस से न्याय न मिलता देख पीड़िता ने समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा से न्याय की गुहार लगाई है.

समाजसेवी रविंद्र डोगरा ने सवाल पूछते हुए कहा कि गवाह और सबूत होने के बावजूद पुलिस ने केस को मजबूती से ना लेकर, आरोपी के साथ नरमी क्यों बरती? पीड़िता को फोन पर धमकी देने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? अगर पुलिस ने इस मामले को शुरू से गंभीरता से लिया होता तो पीड़िता के साथ इतना अत्याचार नहीं होता. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब आरोपी ने किसी और महिला से शादी कर ली है तो, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई संयुक्त रूप से मंडी और हमीरपुर पुलिस को करनी होगी. इसके लिए समाजसेवी रविंद्र डोगरा ने दोनों जिलों की पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर प्रार्थना की है कि मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाए.

वहीं, हमीरपुर एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि यह मामला 2021 में हमीरपुर पुलिस सदर थाना में दर्ज किया गया था. इस दौरान आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई थी और आरोपी ने हाई कोर्ट से जमानत ले ली थी. अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में ड्रेनेज चेंबर में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Dec 19, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.