हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक निजी कार को जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस के स्टीकर लगी एक निजी कार का चालान काट कर हमीरपुर पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी चार लोग इस कार में सवार थे, जो कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आए थे. कार के आगे और पीछे दोनों तरह बाकायदा पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था.
यूपी नंबर कार का चालान: इस दौरान जब हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने यूपी नंबर की कार को रोका तो उसमें पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. हमीरपुर पुलिस ने जांच में पाया की कार के अंदर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. जबकि ये कार भी निजी थी. मोटर वाहन अधिनियम के तहत निजी गाड़ी पर इस तरह के स्टीकर लगाए जाना गैर कानून है. ऐसे में हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने जब्त की कार: बताया जा रहा है की कार में सवार लोग यूपी के रहने वाले हैं जो मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आए थे. पुलिस को दिए बयान में इन लोगों ने बताया कि इन्होंने किसी पुलिस कर्मचारियों से यह कार खरीदी है और इस पर पहले से ही पुलिस के स्टीकर लगे हुए थे. मामले में हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी का चालान काटा और कार जब्त कर ली. मोटर वाहन अधिनियम के धारा 207 के तहत यह कार्रवाई की गई है.
गाड़ी पर नहीं लगा सकते स्टीकर: ट्रैफिक इंचार्ज हमीरपुर राजकुमार ने बताया कि गाड़ी पर आगे और पीछे दोनों तरफ पुलिस के स्टीकर लगे हुए थे. मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी में इस तरह से स्टीकर लगाना गैरकानूनी है. निजी वाहन पर इस तरह के स्टीकर नहीं लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चालान काटकर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं: गाड़ी चलाते वक्त रहना सावधान !, हिमाचल पुलिस इस साल काटेगी 50 करोड़ के चालान