ETV Bharat / state

जनता की समस्याओं पर हमीरपुर पुलिस करेगी ई-सुनवाई, लोगों से सीधा संवाद करेंगे SP

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर पुलिस ने ई-सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एसपी कार्यालय हमीरपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.

Hamirpur police will conduct e-hearing
फोटो
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:16 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की समस्याएं जानने और उनसे सीधा संवाद रखने के लिए हमीरपुर पुलिस ने ई-सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इसके तहत जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर एसपी कार्यालय आते हैं, उन्हें अब यहां आने की आवश्यकता नहीं होगी. वह अपने क्षेत्र के तहत पड़ते थाने में बैठकर एसपी हमीपुर से सीधा संवाद कर सकेंगे.

बता दें कि इस सुविधा से एक तरफ लोगों के समय और धन की बचत होगी तो वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग पालना भी आसानी से हो पाएगा. अच्छी बात यह भी होगी कि उन्हें पहले की तरह एसपी ऑफिस के बाहर मिलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोगों को उनके मोबाइल फोन पर सूचित कर दिया जाएगा कि एसपी उनसे कितने बजे बात करेंगे. इसके लिए एसपी कार्यालय हमीरपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिला के पुलिस कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है. इस सुविधा के तहत भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

ऐसी ही व्यवस्था जिला के सभी पांचों थानों में भी की गई है

अकसर ऐसा होता है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतकर्ता आए दिन अपनी शिकायतें लेकर हमीरपुर स्थित एसपी आफिस आते रहते हैं. कई बार एसपी साहब मीटिंग में होते हैं और कई बार जरूरी काम से वह फील्ड में होते हैं. ऐसे में मिलने वालों को कई बार पूरा-पूरा दिन उनका इंतजार करना पड़ता है. इससे उनका समय बर्बाद होता है.

काफी संख्या में लोग एसपी से मिलने पहुंच जाते हैं. हालांकि कोरोना के चलते कार्यालय में जाने की अनुमति एक या दो लोगों को ही मिल रही है. ऐसे में अब एक साथ इतने लोगों को यहां आने की जरूरत नहीं होगी. वह अपने क्षेत्र के थाने से ही एसपी साहब से सीधा संवाद कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:'हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में MRI मशीन ना होना सरकारी की नालायकी का सबूत'

हमीरपुर: कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की समस्याएं जानने और उनसे सीधा संवाद रखने के लिए हमीरपुर पुलिस ने ई-सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इसके तहत जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर एसपी कार्यालय आते हैं, उन्हें अब यहां आने की आवश्यकता नहीं होगी. वह अपने क्षेत्र के तहत पड़ते थाने में बैठकर एसपी हमीपुर से सीधा संवाद कर सकेंगे.

बता दें कि इस सुविधा से एक तरफ लोगों के समय और धन की बचत होगी तो वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग पालना भी आसानी से हो पाएगा. अच्छी बात यह भी होगी कि उन्हें पहले की तरह एसपी ऑफिस के बाहर मिलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोगों को उनके मोबाइल फोन पर सूचित कर दिया जाएगा कि एसपी उनसे कितने बजे बात करेंगे. इसके लिए एसपी कार्यालय हमीरपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिला के पुलिस कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है. इस सुविधा के तहत भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

ऐसी ही व्यवस्था जिला के सभी पांचों थानों में भी की गई है

अकसर ऐसा होता है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतकर्ता आए दिन अपनी शिकायतें लेकर हमीरपुर स्थित एसपी आफिस आते रहते हैं. कई बार एसपी साहब मीटिंग में होते हैं और कई बार जरूरी काम से वह फील्ड में होते हैं. ऐसे में मिलने वालों को कई बार पूरा-पूरा दिन उनका इंतजार करना पड़ता है. इससे उनका समय बर्बाद होता है.

काफी संख्या में लोग एसपी से मिलने पहुंच जाते हैं. हालांकि कोरोना के चलते कार्यालय में जाने की अनुमति एक या दो लोगों को ही मिल रही है. ऐसे में अब एक साथ इतने लोगों को यहां आने की जरूरत नहीं होगी. वह अपने क्षेत्र के थाने से ही एसपी साहब से सीधा संवाद कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:'हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में MRI मशीन ना होना सरकारी की नालायकी का सबूत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.