हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब कोरोना कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की अब खैर नहीं. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर की निगरानी की जा रही है.
ऐसे में अब नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों के ऊपर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अब स्वंय बाजार के चप्पे चप्पे की निगरानी रख रहे हैं.
सामजिक दूरी के नियमों की पालना भी सुनिश्चित की जा रही है
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक जगह से ही पूरे बाजार की निगरानी की जा सकती है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे बाजार की एक जगह से निगरानी की जा सकती है. जिससे सामजिक दूरी के नियमों की पालना भी सुनिश्चित की जा रही है.
कोरोना कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने पर एक एफआईआर भी दर्ज
वहीं, ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक जगह से ही पूरे बाजार में खुली हुई दुकानों के ऊपर नजर रखी जा रही है और खुली हुई दुकानों के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिला हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने पर एक एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
वहीं, अब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर हर रोज अपने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और रूट मार्च निकाल रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क, 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी