हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आए दिन बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अवाहदेवी के साथ लगते कोट लांगसा की है. जहां दिनदहाड़े कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है. जिसे अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कार चोरी मामले में पूछताछ कर रही है.
पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस ने लांगसा से कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और अदालत से पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. वहीं, आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोट लांगसा में गत महिला चालक ने कार की चाबी गाड़ी में छोड़ दी थी और वह दर्जी की दुकान में सामान लेने चली गई. इस दौरान शातिर ने चंद पलों में कार को दिनदहाड़े उड़ा लिया. इस तरह की घटना इलाके में पहली दफा सामने आई थी.
अवाहदेवी चौकी पुलिस को दी शिकायत में बडाल निवासी अनीता देवी ने बताया कि उनकी कार दिनदहाड़े चोरी हो गई है. अनीता देवी कोट-लांगसां में पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि तीन बजे कोट में ही दर्जी की दुकान के बाहर अपनी कार को पार्क किया था और चाबी को कार में ही छोड़ कर अपने कपड़े लेने के लिए दुकान पर गई थीं. तभी शातिर ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड पर बैग चोरी करने वाले को पकड़ा रंगे हाथ