ETV Bharat / state

क्वारंटाइन पूरा कर चुके हमीरपुर के 92 लोग घर लौटे, अगले 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहेंगे क्वारंटाइन - डीसी हमीरपुर न्यूज

डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला ऊना और बिलासपुर में विभिन्न संगरोध केंद्रों में रखे गए जिला हमीरपुर से संबंधित व्यक्तियों को उनकी 14 दिन की संगरोध अवधि पूर्ण होने पर यहां उनके घरों तक लाया जा रहा है. इनमें अभी तक ऊना उपमंडल से 62, गगरेट से 25 और कांगड़ा से पांच लोग हमीरपुर में उनके घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

DC hamirpur on quarantine people
संगरोध में रह रहे लोगों पर डीसी हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:41 PM IST

हमीरपुर. जिला में स्थापित विभिन्न आइसोलेशन सेंटर्स में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले लोगों को उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बाहरी जिलों से भी लगभग 92 लोग संगरोध अवधि पूरी होने पर जिला हमीरपुर लौट रहे हैं. इन्हें अब अगले 14 दिन तक घर पर ही संगरोध (होम क्वारंटाइन) में रहना अनिवार्य होगा.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय मानकों एवं प्रक्रिया का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जा रहा है. संगरोध केंद्र से रवाना करने से पहले इन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच संबंधित क्षेत्रों के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि इन लोगों को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सेवाएं ली जा रही हैं. इन बसों को सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी बसों के चालक-परिचालक और इसमें सवार लोगों को चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

इसके अलावा बस में सवार होने से पहले उनके हाथ इत्यादि भी सेनीटाइज किए जा रहे हैं. बसों में यात्रा के दौरान निश्चित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का भी पालन किया जा रहा है.

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि नादौन उपमंडल से संगरोध अवधि पूर्ण करने वाले 9 लोगों को चंबा और सात लोगों को कांगड़ा जिला के विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया है. इसी तरह सुजानपुर उपमंडल से 6 और बड़सर उपमंडल से एक व्यक्ति को 14 दिन की संगरोध अवधि पूरी होने के बाद कांगड़ा जिला में उनके घर के लिए भेजा गया है.

इसके अतिरिक्त 10 लोगों को हमीरपुर जिला के ही विभिन्न क्षेत्रों में उनके घरों तक भेजा गया है, जिनमें हमीरपुर उपमंडल से चार लोग सुजानपुर, नादौन उपमंडल से दो व्यक्ति सुजानपुर और बड़सर उपमंडल से चार व्यक्ति इसी उपमंडल के विभिन्न गंतव्यों के लिए मंगलवार को रवाना किए गए.

DC hamirpur
हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर

डीसी ने कहा कि जिला ऊना और बिलासपुर में विभिन्न संगरोध केंद्रों में रखे गए जिला हमीरपुर से संबंधित व्यक्तियों को उनकी 14 दिन की संगरोध अवधि पूर्ण होने पर यहां उनके घरों तक लाया जा रहा है. इनमें अभी तक ऊना उपमंडल से 62, गगरेट से 25 और कांगड़ा से पांच लोग हमीरपुर में उनके घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं. यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.

उपायुक्त ने कहा कि बाहरी जिलों से घर पहुंचे इन सभी लोगों को अब आगामी 14 दिनों तक घर में ही संगरोध रहना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों एवं नियमों का पालन भी इस दौरान करना अनिवार्य होगा. इसकी उल्लंघना करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम की हिमाचलवासियों से अपील, लॉकडाउन चरण-2 का भी पूरी निष्ठा से करें पालन

हमीरपुर. जिला में स्थापित विभिन्न आइसोलेशन सेंटर्स में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले लोगों को उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बाहरी जिलों से भी लगभग 92 लोग संगरोध अवधि पूरी होने पर जिला हमीरपुर लौट रहे हैं. इन्हें अब अगले 14 दिन तक घर पर ही संगरोध (होम क्वारंटाइन) में रहना अनिवार्य होगा.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय मानकों एवं प्रक्रिया का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जा रहा है. संगरोध केंद्र से रवाना करने से पहले इन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच संबंधित क्षेत्रों के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि इन लोगों को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सेवाएं ली जा रही हैं. इन बसों को सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी बसों के चालक-परिचालक और इसमें सवार लोगों को चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

इसके अलावा बस में सवार होने से पहले उनके हाथ इत्यादि भी सेनीटाइज किए जा रहे हैं. बसों में यात्रा के दौरान निश्चित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का भी पालन किया जा रहा है.

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि नादौन उपमंडल से संगरोध अवधि पूर्ण करने वाले 9 लोगों को चंबा और सात लोगों को कांगड़ा जिला के विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया है. इसी तरह सुजानपुर उपमंडल से 6 और बड़सर उपमंडल से एक व्यक्ति को 14 दिन की संगरोध अवधि पूरी होने के बाद कांगड़ा जिला में उनके घर के लिए भेजा गया है.

इसके अतिरिक्त 10 लोगों को हमीरपुर जिला के ही विभिन्न क्षेत्रों में उनके घरों तक भेजा गया है, जिनमें हमीरपुर उपमंडल से चार लोग सुजानपुर, नादौन उपमंडल से दो व्यक्ति सुजानपुर और बड़सर उपमंडल से चार व्यक्ति इसी उपमंडल के विभिन्न गंतव्यों के लिए मंगलवार को रवाना किए गए.

DC hamirpur
हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर

डीसी ने कहा कि जिला ऊना और बिलासपुर में विभिन्न संगरोध केंद्रों में रखे गए जिला हमीरपुर से संबंधित व्यक्तियों को उनकी 14 दिन की संगरोध अवधि पूर्ण होने पर यहां उनके घरों तक लाया जा रहा है. इनमें अभी तक ऊना उपमंडल से 62, गगरेट से 25 और कांगड़ा से पांच लोग हमीरपुर में उनके घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं. यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.

उपायुक्त ने कहा कि बाहरी जिलों से घर पहुंचे इन सभी लोगों को अब आगामी 14 दिनों तक घर में ही संगरोध रहना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों एवं नियमों का पालन भी इस दौरान करना अनिवार्य होगा. इसकी उल्लंघना करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम की हिमाचलवासियों से अपील, लॉकडाउन चरण-2 का भी पूरी निष्ठा से करें पालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.