ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के बजट से हमीरपुर वासी गदगद, विधायक आशीष और स्थानीय लोगों ने जताया आभार - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले कार्यकाल के पहले बजट में अपने गृह जिला हमीरपुर को कई सौगातें दी हैं. जिसके लिए विधायक आशीष और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. (Hamirpur people reaction on himachal budget 2023)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:33 AM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पर प्रतिक्रिया

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस सरकार के पहले बजट में हमीरपुर जिले को मिली सौगातों से जिला वासी गदगद हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए जिले को एक-दो नहीं बल्कि कई सौगातें दी हैं. जिला मुख्यालय में 10 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण, नादौन में प्रदेश का पहला ई बस डिपो, एडीबी की फंडिंग से हमीरपुर में 251 करोड़ से पर्यटन विकसित, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का ऐलान, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैजुअल्टी विभाग को इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में अपग्रेड, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 50 करोड़ की लागत से कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना, सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन की सुविधा का तोहफा पहले बजट में हमीरपुर जिले के लोगों को दिया है.

विधायक आशीष शर्मा ने बजट को बताया एतिहासिक: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को ऐतिहासिक और दूरदर्शी बजट पेश किया है. हमीरपुर में बस अड्डा और हेलीपोर्ट की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में न्यूक्लियर मेडिकल साइंस विभाग, नर्सिंग कॉलेज और पेट स्कैन की सुविधा की घोषणा कर जिले को स्वास्थ्य की दृष्टि से और मजबूती प्रदान करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटी अनुसार कर्मचारियों को ओपीएस देने और महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने के लिए बजट में प्रावधान किया है. विधायक ने कहा कि मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय बजट में लिए गए हैं.

बजट को लेकर क्या बोले स्थानीय लोग: वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 के निवासी देवीदास शहंशाह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराहनीय बजट पेश किया है. हमीरपुर जिले के साथ ही प्रदेश भर के सभी क्षेत्रों का इस बजट में ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मनरेगा की दिहाड़ी को ₹28 बढ़ा दिया है, इसके लिए वह सरकार के आभारी हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी. वहीं, हमीरपुर निवासी व्यापारी वीरेंद्र मल्होत्रा का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह बजट काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र को लाभ पहुंचाने का इस बजट में प्रयास किया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी सुविधाओं को बेहतर करने की बजट में कई घोषणा की गई हैं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के छात्रों ने जताया सीएम का आभार: वहीं, छात्रा प्रिया वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी विशेष रूप से शुरू करने का ऐलान किया है. बजट में की गई घोषणाओं से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टूडेंट संजय शर्मा का कहना है कि बजट में मेडिकल क्षेत्र में विशेष घोषणा की गई है.मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने का निर्णय लिया गया है. जो कि बेहद सराहनीय है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2023 में हमीरपुर को सौगातें: नादौन को ई बस डिपो, कैंसर इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट पर प्रतिक्रिया

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस सरकार के पहले बजट में हमीरपुर जिले को मिली सौगातों से जिला वासी गदगद हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए जिले को एक-दो नहीं बल्कि कई सौगातें दी हैं. जिला मुख्यालय में 10 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण, नादौन में प्रदेश का पहला ई बस डिपो, एडीबी की फंडिंग से हमीरपुर में 251 करोड़ से पर्यटन विकसित, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का ऐलान, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैजुअल्टी विभाग को इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में अपग्रेड, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 50 करोड़ की लागत से कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना, सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन की सुविधा का तोहफा पहले बजट में हमीरपुर जिले के लोगों को दिया है.

विधायक आशीष शर्मा ने बजट को बताया एतिहासिक: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को ऐतिहासिक और दूरदर्शी बजट पेश किया है. हमीरपुर में बस अड्डा और हेलीपोर्ट की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में न्यूक्लियर मेडिकल साइंस विभाग, नर्सिंग कॉलेज और पेट स्कैन की सुविधा की घोषणा कर जिले को स्वास्थ्य की दृष्टि से और मजबूती प्रदान करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटी अनुसार कर्मचारियों को ओपीएस देने और महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने के लिए बजट में प्रावधान किया है. विधायक ने कहा कि मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय बजट में लिए गए हैं.

बजट को लेकर क्या बोले स्थानीय लोग: वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 के निवासी देवीदास शहंशाह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराहनीय बजट पेश किया है. हमीरपुर जिले के साथ ही प्रदेश भर के सभी क्षेत्रों का इस बजट में ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मनरेगा की दिहाड़ी को ₹28 बढ़ा दिया है, इसके लिए वह सरकार के आभारी हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी. वहीं, हमीरपुर निवासी व्यापारी वीरेंद्र मल्होत्रा का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह बजट काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र को लाभ पहुंचाने का इस बजट में प्रयास किया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी सुविधाओं को बेहतर करने की बजट में कई घोषणा की गई हैं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के छात्रों ने जताया सीएम का आभार: वहीं, छात्रा प्रिया वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी विशेष रूप से शुरू करने का ऐलान किया है. बजट में की गई घोषणाओं से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टूडेंट संजय शर्मा का कहना है कि बजट में मेडिकल क्षेत्र में विशेष घोषणा की गई है.मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने का निर्णय लिया गया है. जो कि बेहद सराहनीय है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2023 में हमीरपुर को सौगातें: नादौन को ई बस डिपो, कैंसर इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.