हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले डांग कवाली के पास जल शक्ति विभाग के पंप हाउस के पास सफाई करते हुए एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला यहां पर सफाई का काम कर रही थी. महिला ने लेंटर पर रखी हुई टंकी के नीचे जैसे ही सफाई करने लगी तो करंट की चपेट में आ गई. महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक इसने दम तोड़ दिया था. अस्पताल की तरफ से ही पुलिस को इस बारे सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार शाम 3:30 बजे के आसपास पेश आया है.
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर अस्पताल से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की करंट लगने के कारण मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में पता चला है कि शोभा देवी पत्नी रामनिवास निवासी गांव व डाकघर मानकपुर तहसील व जिला नागौर राजस्थान उम्र 37 साल पिछले करीब 25 सालों से हमीरपुर में परिवार सहित रहती थी. मृतका व उसका पति सुरिंदर कुमार ठेकेदार निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. सोमवार शाम के समय करीब 3.30 बजे शाम शोभा देवी डांग कवाली में आईपीएच विभाग के पंप पर सफाई का काम कर रही थी. लेंटर के ऊपर रखी पानी की टंकी के नीचे सफाई करते समय करंट की चपेट में आ गई. जिस पर उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. करंट लगने से महिला की मौत का मामला सामने आया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Shrikhand Mahadev Yatra: श्रीखंड महादेव जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, बिना अनुमति यात्रा करना पड़ा भारी