हमीरपुर: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इसके विरोध में वीरवार को हमीरपुर में करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान उद्धव ठाकरे का पुतला भी जलाया गया करणी सेना हमीरपुर इकाई के पदाधिकारियों का कहना है कि नारी के सम्मान में करणी सेना मैदान में है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में खूब नारे लगाए गए.
करणी सेना जिला इकाई हमीरपुर के उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि करणी सेना पूरी तरह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ है. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने जो उनके भवन को तोड़ा है वह गलत है. उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश कंगना के साथ है.
आपको बता दें कि प्रदेश भर में प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. हमीरपुर में जहां एक तरफ पहले भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वह कुछ देर बाद ही हमीरपुर के गांधी चौक पर करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए. करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले भी करणी सेना ने इस मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना का साथ दिया है और आगे भी करणी सेना इसी तरह से उनका साथ देगी.
ये भी पढ़ें: कंगना मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, उचित कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें: कंगना की मां बोलीं, हम अब पूरी तरह से BJP के समर्थक