हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिसके चलते जिला हमीरपुर में भी विभाग अलर्ट हो चुका है. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए पहले ही आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा चुका है.
जिला के सभी अस्पतालों में प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवा दिए गए हैं. वहीं, हमीरपुर मुख्यचिकित्सा अधिकारी इस स्थिति से निपटने का दावा कर रही है. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. शिमला में कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज के बाद विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव के साथ सभी जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगाह किया गया है. वहीं, हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
विभाग ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवा दी हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ना जायें और मुंह पर मास्क का प्रयोग करें.
वहीं, मुख्यचिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी रूप से तैयार है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से निपटने के टिप्स दिए गए है. अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवाई गई हैं. इसके लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है.
ये भी पढे़ं: पार्टी को मजबूत करने के लिए नाहन में कांग्रेस ने आयोजित की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा