हमीरपुर: प्रदेश भर में सोमवार से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में लोगों को होने वाली असुविधा से निपटने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम विभिन्न रूटों पर बसें चला रहा है. इसी के मद्देनजर हमीरपुर डिपो ने भी सोमवार को 9 नए रूटों पर बसें चलाई. इसके अलावा उप मंडलीय प्रबंधक डिपो हमीरपुर विवेक लखन पाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी.
एचआरटीसी ने 9 नए रूटों पर भेजी बसें
उप मंडलीय प्रबंधक डिपो हमीरपुर विवेक लखन पाल ने बताया कि सोमवार से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं. इसके मद्देनजर एचआरटीसी हमीरपुर डिपो ने विभिन्न रूटों पर बसें चलाई हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे तक 9 विभिन्न रूटों पर बसें भेजी गई हैं. इसके अलावा भी जरूरत पड़ने पर और बसें चलाई जाएंगी. हालांकि केवल उन्हीं रूटों पर बसें चलाई जाएंगी जहां पेट्रोल और डीजल का खर्चा पूरा हो सके.
असुविधा होने पर बस अड्डा ऑफिस में करें संपर्क
बता दें कि निजी बस ऑपरेटर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण निजी बसों के सभी रूटों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उप मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि लोग बस रूट में आ रही परेशानी के लिए एचआरटीसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक बसों में 50 प्रतिशित सवारियां ही बैठें, इस बात को भी पूरी तरह सुनिश्चित किया जा रहा है. यदि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा आती है तो वह बेझिझक हमीरपुर बस अड्डा कार्यालय में 01972-222893 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक