हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी ने कुछ दिन पहले ही 'सांसें हैं तो संसार है' कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशबर के कोरोना संक्रमितों को राहत सामग्री प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत कांगड़ा जिला में की गई थी.
कोरोना संक्रमित रोगियों को दी जाने वाली राहत सामग्री की पहली खेप शुक्रवार को हमीरपुर पहुंच चुकी है. जल्द ही विभिन्न पंचायतों में इस राहत किट को संक्रमित लोगों में बांटा जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि कोरोना काल मे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना रिलीफ कमेटी गठित की है. कमेटी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 'सांसें हैं तो संसार है' कार्यक्रम शुरुआत की है.
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी को मिली 250 किट
इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी राहत सामग्री प्रदान करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी केवल 250 किट जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को प्राप्त हुई हैं और भविष्य में और भी राहत किट कांग्रेस कमेटी को प्राप्त होंगी. कांग्रेस कमेटी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस किट को जिले की विभिन्न पंचायतों के संक्रमित लोगों तक पहुंचाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह देने का भी ऐलान किया है.
माउंट एवरेस्ट से भी मुश्किल माउंट पुमरी को फतह कर वापस मनाली लौटे हेमराज, लोगों ने किया स्वागत