हमीरपुर: नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह नेगी ने दो नए कैबिनेट मंत्रियों के विभागों दिए जाने से कुछ मंत्रियों की नाराजगी की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा जिन मंत्रियों से विभाग वापस लिए गए हैं, उनको फिर उनके विभाग से संबंधित अन्य विभाग दिए जाएंगे. प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर दो नए विभाग गठित किया जा रहे हैं. किसी भी मंत्री से में पोर्टफोलियो नहीं लिया गया है. जबकि उनके साथ अटैच किए गए विभागों को नवनियुक्त मंत्रियों को दिया गया है. सभी मंत्रियों को उनसे संबंधित विभागों से जुड़े हुए अन्य विभाग दिए जाएंगे और इसमें बदलाव किया जाएगा.
सीएम सुक्खू ने कहा बीजेपी हिमाचल विरोधी कार्य कर रही है. बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है, बल्कि सरकार का विरोध करने के बजाय हिमाचल के हितों का विरोध कर रही है. हिमाचल में पूर्व भाजपा सरकार में हाइड्रो प्रोजेक्ट में भी हिमाचल के हितों की अनदेखी की गई है और केंद्रीय उपक्रमों को यह हक बेचे गए हैं. केंद्र सरकार के उपक्रम वाटर सेस का विरोध कर रहे हैं. बीबीएमबी के 4300 करोड़ की हिमाचल सरकार ने लेने हैं, जो केंद्र के पास फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा हिमाचल के भाजपा नेता भी इसे लेकर प्रदेश का पक्ष केंद्र में नहीं रख रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा के दौरान 9700 करोड़ का क्लेम दिसंबर महीने में मिल जाना चाहिए था. उसे लेकर लगातार देरी की जा रही है. हिमाचल से जो तीन सांसद चुनकर जनता ने दिल्ली भेजे हैं, वह भाजपा सांसद आपदा के दौरान एक दफा भी गृह मंत्री अथवा प्रधानमंत्री से हिमाचल के हकों को लेकर नहीं मिले हैं.
वहीं, नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का मिनी सचिवालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरे पर सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम सुक्खू ने नादौन शहर में 24 घंटे पेयजल सप्लाई की योजना का शिलान्यास किया. जिसका निर्माण करीब 44 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने जलाडी के पास ही जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया.
सीएम सुक्खू ने कहा नादौन नगर पंचायत के एरिया के साथ लगते क्षेत्रों में स्वच्छ जल के लिए नई पेयजल स्कीम 24 घंटे का शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा यह योजना अभी तकरीबन मई जून से पहले पूरा कर लिया जाएगा. गर्मियों से पहले नगर पंचायत के एरिया को पूरा करने के लिए दिन रात काम करें.
ये भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे महेश्वर सिंह, 52 धर्माचार्यों सहित 77 लोगों को मिला निमंत्रण