हमीरपुरः सुजानपुर के गांव खेड़ा सौरा टिब्बी से पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के निस्वार्थ सच्चे सिपाही हैं. पिछले दिनों सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कार्यक्रम में उन्हें अपने पास बुलाकर धोखे से कांग्रेस का पटका पहनाकर, उन्हें बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा. इसे पंडित राजीव शर्मा ने उसी समय ठुकरा दिया.
विधायक राजेंद्र राणा को बीजेपी की नसीहत
भारतीय जनता पार्टी और सुजानपुर मंडल ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा को नसीहत देते हुए कहा कि वह विधायक पद की गरिमा बनाए रखें. वह समय दूर नहीं, जब उन्हें अपनी ही नजरों में शर्मसार होना पड़ेगा. बीजेपी का कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है.
ओछी राजनीति छोड़ें राणाः बीजेपी
विधायक राजेंद्र राणा को बीजेपी सुजानपुर मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, पूर्व जिला परिषद वीना कपिल और विजय बहल ने बयान जारी करते हुए कहा कि सुजानपुर विधायक राणा को ओछी राजनीति छोड़ जनता से किए गए वायदों को पूरा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए.
वहीं, पंडित राजेश शर्मा का कहना है कि वह सुजानपुर कार्यक्रम में शिष्टाचार के नाते वहां गए. उन्होंने कांग्रेस जॉइन नहीं की है. राजेश शर्मा ने कहा कि वह शुरू से ही बीजेपी के समर्थक रहे हैं और आगे भी रहेंगे.
ये भी पढ़ें: देवता के आगे नहीं चलती किसी की मर्जी, देवरथ खुद तय करते हैं अपना पथ