हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के चलते प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. हमीरपुर के दुकानदारों ने 2 गज की दूरी को सुनिश्चित करने के लिए अपनी-अपनी दुकानों के आगे फिर से गोलाकार मार्क बना दिए हैं. वहीं, कुछ दुकानदारों ने समय अवधि को भी कम करने की मांग की है.
दुकानदारों ने की समय अवधि कम करने की मांग
स्थानीय दुकानदार हरिओम ने बताया कि जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की समय सीमा पहले की तरह ही सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे रखी है लेकिन यह समय अवधि बहुत अधिक है. उन्होंने प्रशासन से समय अवधि को कम करने की मांग की है. उनका कहना है कि बाजार में लोग नहीं आ रहे हैं इसलिए समय अवधि को कम किया जाना चाहिए.
दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रखना आवश्यक नहीं
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने यह स्पष्ट किया कि कोई भी दुकानदार समय अवधि से पहले दुकान बंद करना चाहता है तो वह कर सकते हैं. ऐसी किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है कि दुकानों को 6 बजे तक खुला रखा जाना आवश्यक है. अगर कोई दुकानदार शाम 6 बजे से पहले अपनी दुकानें बंद करना चाहता है तो प्रशासन उनके इस निर्णय का स्वागत करेगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में निजी बस ऑपरेटरों ने स्थगित की हड़ताल, सरकार से आश्वासन मिलने के बाद लिया फैसला