भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत वतन सिंह का व्हाट्सएप्प नंबर किसी शातिर ने हैक कर लिया है. दरअसल भोरंज के युवा को सोमवार शाम को मैसेज आया कि उन्हें व्हाट्सएप्प की केबीसी स्किम की 25 लाख की लौटरी लगी है. इसके बाद शातिरों ने युवक से उसका नंबर मांगा और उसका नंबर मुंबई के एसबीआई मैनेजर को दिया और व्हाट्सएप्प से ही काल करने को कहा.
शातिरों ने व्हाट्सएप्प नंबर किया हैक
जब युवक ने फोन किया तो युवक से बैंक अकाउंट नंबर की मांग की गई. इसके बाद युवक ने बैंक अकाउंट नंबर न होने की बात की तो शातिरों ने आधार नंबर बताने को कहा. इसके बाद युवक ने आधार कार्ड गुम होने की बात की. युवक ने उन्हें कोई और साधन तरीका बताने को कहा तो उन्होंने एक कोड भेजा और दूसरे के नंबर से काल कर स्कैन करने को कहा. जब युवक ने दूसरे नंबर से काल की और दूसरे नंबर से स्कैन किया तो युवक का व्हाट्सएप्प के सारे नंबर हैक हो गए थे और थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप्प ने काम करना भी बंद कर दिया.
भोरंज थाने में रिपोर्ट दर्ज
जब युवक ने दूसरे नंबर से फिर से अकाउंट बनाया तो 500 से अधिक अज्ञात नंबर अपने आप ही आ गए थे और जो युवक के अकाउंट में फोन नंबर मौजूद थे. उनमें से कुछ लोगों को भी इस प्रकार लॉटरी लगने के मैसज युवक के नंबर से आने लग पड़े हैं. हालांकि कुछ लोगों को युवक ने सावधान कर दिया है, लेकिन फिर भी लोग झांसे में न आएं. इसलिए युवक ने भोरंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है, युवक ने कॉल को रिकॉर्ड किया है और सारी प्रक्रिया के फोटो भी खींचे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस बारे भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के व्हाट्सएप्प नंबर हैक होने की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और लोगों से इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा