हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना से संक्रमितों की मौत भी हो रही है. दूसरी ओर जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य बाजार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामाजिक दूरी के नियम की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
जिला मुख्यालय में उड़ी रही कोरोना नियमों की धज्जियां
सुबह 8 से 11 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय जिला प्रशासन ने निर्धारित किया गया है. इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से नियमों का पालन करवाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में ही सरेआम लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. दुकानों के बाहर ना तो सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है और ना ही 3 घंटे के समय के दौरान पुलिस की अधिक गश्त देखने को मिल रही है.
दुकानों के बाहर जमा हो रही भारी भीड़
ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां पर मुख्य चौराहा गांधी चौक पर नियमों के सरेआम उल्लंघन होता हुआ नजर आया. दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के नियम के लिए गोले तो लगाए गए थे, लेकिन लोग इन गोले से बाहर खड़े होकर सामान खरीद रहे थे.
कोरोना कर्फ्यू के कारगर होने पर उठ रहे सवाल
जब जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार के ऐसे हालात हैं तो ऐसे में अन्य छोटे और बड़े बाजारों में नियमों के पालन का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू के कारगर होने पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा