हमीरपुर: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां अपने ही लोग अपने परिवार की सहायता के लिए आगे नहीं आ रही है, वहीं बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार कर मिसाल पेश की है. इस काम के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी प्रशस्ति पत्र मिला है.
इस प्रशस्ति पत्र के लिए उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आभार व्यक्त किया है. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कुछ काम पहले से निर्धारित नहीं होते. उन्होंने कहा कि कई बार दायित्व को निभाते हुए भी मुश्किल परिस्थितियां सामने आती हैं, लेकिन वह हमेशा अपना काम करते रहेंगे. अपने दायित्व को निभाते हुए उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया है.
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसके परिवार वालों ने व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया था, लेकिन बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने बेटे के साथ मिलकर व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने विधायक एवं उनके बेटे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढें: ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज