हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अप्रैल महीने मे एपीएल श्रेणी के कार्ड धारकों को मिलने वाले चावल और आटे के कोटे में प्रदेश सरकार ने 500 ग्राम की कमी कर दी है. इससे पहले इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 6 किलो चावल और 12 किलो 500 ग्राम आटा मिलता था.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार राशन कोटे को बढ़ाने के बजाय घटाने का काम कर रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेशभर में ऐसे लाखों गरीब परिवार हैं जिन्हें गत वर्ष सरकार के आदेशों के बाद पंचायतों को बीपीएल की श्रेणी से हटा दिया गया है.
ऐसे परिवार एपीएल और पीएचएच श्रेणी में ही कवर होते हैं. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे लाखों लोगों को जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते घरों में ही रहना पड़ रहा है. वहीं, परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएल परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकार एपीएल और पीएचएच श्रेणी के कार्ड धारकों का भी कोटा बढ़ाए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास