हमीरपुरः चीन के साथ हुए सीमा विवाद में एलएसी पर शहीद हुए भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कडोहता गांव के शहीद अंकुश ठाकुर के परिजनों व गांव के लोगों ने बुधवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने वीर सपूत अंकुश ठाकुर की शहादत के वक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग उठाई है.
सात माह पहले शहीद हुए थे अंकुश ठाकुर
सात माह पूर्व कडोहता के अंकुश ठाकुर जब शहीद हुए तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं उनके घर पर पहुंचे और यहां पर कईं वादे और दावे भी किए थे, लेकिन लंबे अरसे बाद एक भी वादा जमीन पर पूरा नहीं हो सका है. जिससे आहत शहीद के परिजनों और ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किए गए वादों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है.
'बजट ना होने की बात कह रहा विभाग'
शहीद के पिता का कहना है कि शहीद के नाम पर एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से वादों को पूरा करने की मांग उठाई है. शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके घर पर आकर यह वादा किया था कि शहीद के नाम पर मनोह सरकारी स्कूल का नाम बदला जाएगा. शहीद के नाम पर एक बड़ा गेट बनाया जाएगा. शमशानघाट के लिए शहीद के नाम पर एक पक्की सड़क, मैमोरियल हाॅल और स्टैच्यू निर्माण और पीएचसी कडोहता को अपग्रेड किया जाएगा.
परिजनों का कहना है कि जब वह लोक निर्माण विभाग कार्यालय भोरंज में पहुंचे तो अधिशाषी अभियंता ने बजट न आने की बात कही, जबकि विकास खंड अधिकारी का कहना है कि दिसंबर माह में ही स्वीकृत बजट को लोक निर्माण विभाग के खाते में डाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यहां बिटिया के जन्म पर बर्फ के बीच थिरकता है पूरा गांव, जश्न मनाकर करते हैं बेटी का स्वागत