हमीरपुर: अब किसानों के साथ ही बागबान भी फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जागरूकता वाहन को डीसी हमीरपुर ने सोमवार को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर इस कार्य को करने वाली इफको कंपनी के प्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे.
डीसी हमीरपुर देवा श्वेता बनिक ने कहा कि यह योजना बागवानों के लिए चलाई गई है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के का अब बागवान भी लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर तक जिला भर में उद्यान विभाग का यह वाहन चलाया जाएगा.
हमीरपुर जिला में बहुतायत में आम की पैदावार की जाती है
इस अभियान के अंतर्गत बागवान जागरूक किए जाएंगे और उन्हें फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण और इसका लाभ उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी. आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में बहुतायत में आम की पैदावार की जाती है.
ऐसे में भी अधिकतर बागवान ऐसे हैं जो आम की पैदावार तो करते हैं लेकिन अपने आम के पौधों का बीमा नहीं करवाते हैं जिस कारण फसल का नुकसान होने पर उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिल पाता है. वहीं, इस कार्य को करने वाली इफको कंपनी के प्रसार अधिकारी रजनीश कुमार शर्मा का कहना है कि बागवान फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया गया है.