बड़सर: महामृत्युंजय शिव धाम समताना मंदिर कमेटी ने गारली महादेव मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. इस शिविर का शुभारंभ सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने किया. इस चिकित्सा शिविर में करीब 800 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया.
इस चिकित्सा शिविर में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के डॉक्टर एमडी सुभाष शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ गायनी विशेषज्ञ चाइल्ड स्पेशलिस्ट के साथ ही आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दी. चिकित्सा शिविर के दौरान 1500 रुपये तक के निशुल्क टेस्ट किए गए. इसके अलावा निशुल्क दवाइयां भी मरीजों को वितरित की गई.
बता दें कि मंदिर कमेटी के तत्वाधान में हर साल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल पांचवीं बार यह आयोजन किया गया है. केशव शर्मा आचार्य ने कहा की निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महादेव मंदिर गारली में किया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे चार सफल आयोजन किए हैं. चिकित्सा शिविर के दौरान लंबी उपचार की जरूरत वाले मरीजों को 1 महीने तक की दवाई दी जा रही है. महामृत्युंजय शिव धाम समताना मंदिर कमेटी के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने किया.
ये भी पढ़ें- 'धीया दी लोहड़ी' मेले में द ग्रेट खली ने की शिरकत, सुंदरिये-मुंदरिये पर जमकर झूमे लोग