हमीरपुर: मरकज मामले के लिए हमीरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मस्जिद पुलिस थाना के साथ थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है और धर्म-जाति की आढ़ में सरकार जिम्मेवारी से टल रही है. मरकज के लिए पूरी तरह से दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार जिम्मेवार है.
पठानिया ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं की गई और अब मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. केंद्र सरकार अपनी कमियों को धर्म और जाति पर थोपने का प्रयास कर रही है, जो कि सरासर गलत है.
सरकार की तरफ से संजीदा प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिस कारण पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकले और अपना बचाव करें.
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कर्फ्यू पास भी विशेष दल के नेताओं को ही दिए जा रहे हैं. हमीरपुर प्रशासन की तरफ से पक्षपात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान भी प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है जो कि घातक सिद्ध हो सकती है.
ये भी पढ़ें: BREAKING: हिमाचल में कोरोना से दूसरी मौत, 68 साल की महिला ने PGI में तोड़ा दम