हमीरपुर: कांग्रेसी नेताओं ने मंदिरों में जाकर कसमें खाई थी कि सरकार बनने के अगले दिन ही महिलाओं को 1500 रुपये देंगे, लेकिन अब प्रदेश सरकार आरोप प्रत्यारोप में उलझ गए हैं. हमीरपुर भाजपा मंडल की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह बयान दिया है.
'आपदा के दौर में केंद्र ने दिल खोल कर मदद की है': वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही, जोकि आपदा को अवसर के रूप में लेकर खाने के कार्य में जुटी है. सड़कों को बहाल करने में भी बड़ा घोटला देखने को मिलेगा. आने वाले समय में इस घोटाले का खुलासा किया जाएगा. केंद्र सरकार के विशेष सत्र बुलाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री ने पलटवार किया है. केंद्र ने विशेष सत्र देश की जरूरत को लेकर बुलाया गया है. इस सत्र में बड़े फैसले लिए जाएंगे. यह सत्र आनन फानन में नहीं बल्कि बेहद नीतिगत तरीके से बुलाया गया है.
गौरतलब है कि मीडिया कर्मियों से रूबरू होने से पहले उन्होंने हमीरपुर भाजपा मंडल की बैठक में पदाधिकारियों के बाद पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चा की. पार्टी के मेरी माटी मेरा देश पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है. कंवर ने कहा कि जिन लोगों ने देश निर्माण में योगदान दिया है भाजपा कार्यकर्ता उनके घर में पहुंच कर उन्हें सम्मान दे रहे हैं. इस बैठक में पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राजेश ठाकुर, अजय रिंटु, मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.