ETV Bharat / state

योग हमारे ऋषि-मुनियों की परंपरा है इसे आगे बढ़ाना हमारा दायित्व: प्रेम कुमार धूमल - Hiamchal latest news

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आज जिस महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है, वह मुख्य रूप से मनुष्य की श्वास प्रक्रिया पर हमला कर उसको प्रभावित करती है. यदि हम अपनी श्वास प्रक्रिया को सुदृढ़ बना लेंगे, मजबूत बना लेंगे, तो इस महामारी से ज्यादा खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिज्ञा लें कि जागरूक करके लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:21 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुरः वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल योग युक्त जीवन जीने का सर्वोत्तम रास्ता है, लेकिन योग नियमित रूप से किया जाए यह अति महत्वपूर्ण है. ऋषि-मुनियों द्वारा योग का महत्व जाना गया और लोग योग की शिक्षा ग्रहण कर सकें इसलिए इसे ग्रंथों में उतारा गया. आज सारे विश्व ने योग के महत्व को मानना शुरू कर दिया है.

प्रेम कुमार धूमल ने वीरवार को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग शिविर में कोरोना पीड़ित मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए यह बात कही. उन्होंने निश्चय प्रकट करते हुए कहा कि आज सारे विश्व ने योग को स्वीकार कर लिया है जो हमारे ऋषि-मुनियों की परम्परा है तो हम सबका भी दायित्व भी बनता है की हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएं.

वीडियो...

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिस महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है, वह मुख्यतः मनुष्य की श्वास प्रक्रिया पर हमला कर उसको प्रभावित करती है. यदि हम अपनी श्वास प्रक्रिया को सुदृढ़ बना लेंगे, मजबूत बना लेंगे, तो यह महामारी हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगी. नियमित रूप से योग करके ऐसा किया जा सकता है. योग करके लोग आज ठीक भी हो रहे हैं.

आओ हम सब मिलकर अपनाएं योगः धूमल

धूमल ने कहा कि 'करोगे योग तो रहोगे निरोग' ऐसा कहा गया है, लेकिन अक्सर देखने में आता है जब हम बीमार होते हैं तब तो योग करना चाहते हैं और योग करके ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन जब हम बीमार नहीं होते तब हम लोग योग को भूल जाते हैं या फिर नियमितता नहीं रहती और यहीं से समस्या की शुरुआत होती है. उन्होंने आह्वान किया कि आओ हम सब मिलकर योग को अपनाएं, प्रतिदिन योग करें.

योग अपनाने के लिए करें प्रेरित

कोरोना पीड़ित मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए और उनसे अपेक्षा प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सब योग करके जल्दी स्वस्थ होंगे और अपने घर जाएंगे और वहां जाकर भी नियमित रूप से योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिज्ञा लें कि अपने आसपास के लोगों को भी योग सिखाकर या फिर जागरूक करके योग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें: चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट

सुजानपुर/हमीरपुरः वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल योग युक्त जीवन जीने का सर्वोत्तम रास्ता है, लेकिन योग नियमित रूप से किया जाए यह अति महत्वपूर्ण है. ऋषि-मुनियों द्वारा योग का महत्व जाना गया और लोग योग की शिक्षा ग्रहण कर सकें इसलिए इसे ग्रंथों में उतारा गया. आज सारे विश्व ने योग के महत्व को मानना शुरू कर दिया है.

प्रेम कुमार धूमल ने वीरवार को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग शिविर में कोरोना पीड़ित मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए यह बात कही. उन्होंने निश्चय प्रकट करते हुए कहा कि आज सारे विश्व ने योग को स्वीकार कर लिया है जो हमारे ऋषि-मुनियों की परम्परा है तो हम सबका भी दायित्व भी बनता है की हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएं.

वीडियो...

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिस महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है, वह मुख्यतः मनुष्य की श्वास प्रक्रिया पर हमला कर उसको प्रभावित करती है. यदि हम अपनी श्वास प्रक्रिया को सुदृढ़ बना लेंगे, मजबूत बना लेंगे, तो यह महामारी हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगी. नियमित रूप से योग करके ऐसा किया जा सकता है. योग करके लोग आज ठीक भी हो रहे हैं.

आओ हम सब मिलकर अपनाएं योगः धूमल

धूमल ने कहा कि 'करोगे योग तो रहोगे निरोग' ऐसा कहा गया है, लेकिन अक्सर देखने में आता है जब हम बीमार होते हैं तब तो योग करना चाहते हैं और योग करके ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन जब हम बीमार नहीं होते तब हम लोग योग को भूल जाते हैं या फिर नियमितता नहीं रहती और यहीं से समस्या की शुरुआत होती है. उन्होंने आह्वान किया कि आओ हम सब मिलकर योग को अपनाएं, प्रतिदिन योग करें.

योग अपनाने के लिए करें प्रेरित

कोरोना पीड़ित मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए और उनसे अपेक्षा प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सब योग करके जल्दी स्वस्थ होंगे और अपने घर जाएंगे और वहां जाकर भी नियमित रूप से योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिज्ञा लें कि अपने आसपास के लोगों को भी योग सिखाकर या फिर जागरूक करके योग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें: चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.