हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बजट पेश करने के लिए बधाई दी है और कहा कि कोरोना संकटकाल में बेहतर बजट प्रस्तुत किया है.
उनका कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में केंद्र के बजट से दिशा निर्देश लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्वव्यापी शानदार बजट पेश किया है. प्रदेश सरकार के इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. इस बजट में किसान बागवान पशुपालक सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं.
'शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई'
समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास प्रदेश सरकार ने इस बजट में किया है. कोरोना संक्रमण में लोगों को जो दिक्कतें पेश आई थी उनको दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बजट में बेहतर प्रयास किया है. वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई देते हैं.
ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह