ETV Bharat / state

भाजपा प्रशिक्षण शिविर में बोले पूर्व मुख्यमंत्री धूमल, 2022 में जरूर पूरा होगा मिशन रिपीट

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:56 PM IST

भाजपा संगठन हमीरपुर के प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हमीरपुर, नादौन और टौणीदेवी में आयोजित किए गए. टौणीदेवी में भाजपा प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने दावा करते हुए कहा कि ग्राम सभा से विधानसभा का मिशन रिपीट लक्ष्य रखा गया है, उसको भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी.

PK dhumal
PK dhumal

हमीरपुर: जिला हमीरपुर भाजपा संगठन के प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हमीरपुर, नादौन और टौणीदेवी आयोजित में किए गए. टौणीदेवी में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने की. इस दौरान उन्होंने 2022 में फिर से मिशन रिपीट का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा से लेकर विधानसभा तक 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट करेगी.

अब मंडल स्तर पर होंगे प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. इसलिए समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं. इस बार दो दिन का प्रदेश स्तरीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर धर्मशाला में आयोजित किया गया. उसके बाद संसदीय क्षेत्र के तहत शिमला हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसके बाद अब मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

वीडियो.

जरूर पूरा होगा मिशन रिपीट

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. कुछ जगह यह प्रशिक्षण शिविर हो चुके हैं. वह 5 मार्च तक सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवा लिए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने दावा किया है कि प्रशिक्षण के बाद ग्राम सभा से विधानसभा का मिशन रिपीट लक्ष्य रखा गया है, उसको भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी.

पढ़ें: विपक्ष पर गरजे अनुराग ठाकुर, बोले: कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा और गिरावट सबके सामने

हमीरपुर: जिला हमीरपुर भाजपा संगठन के प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हमीरपुर, नादौन और टौणीदेवी आयोजित में किए गए. टौणीदेवी में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने की. इस दौरान उन्होंने 2022 में फिर से मिशन रिपीट का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा से लेकर विधानसभा तक 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट करेगी.

अब मंडल स्तर पर होंगे प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. इसलिए समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं. इस बार दो दिन का प्रदेश स्तरीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर धर्मशाला में आयोजित किया गया. उसके बाद संसदीय क्षेत्र के तहत शिमला हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसके बाद अब मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

वीडियो.

जरूर पूरा होगा मिशन रिपीट

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. कुछ जगह यह प्रशिक्षण शिविर हो चुके हैं. वह 5 मार्च तक सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवा लिए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने दावा किया है कि प्रशिक्षण के बाद ग्राम सभा से विधानसभा का मिशन रिपीट लक्ष्य रखा गया है, उसको भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी.

पढ़ें: विपक्ष पर गरजे अनुराग ठाकुर, बोले: कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा और गिरावट सबके सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.