हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मांग पर यह तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार के नेता यह जान लें कि राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए खुद कांग्रेस सरकार ने ही वर्ष 2008 में ही नियम तय किए थे, लेकिन अब ज्ञान की कमी के चलते कांग्रेस नेता बयानबाजी कर रहे हैं.
केंद्र सरकार से जारी हो चुकी है आपदा के लिए दो किश्तें: धूमल ने कहा कि हिमाचल में आपदा के लिए दो किश्ते केन्द्र सरकार से जारी हो चुकी है. धूमल ने कहा कि केन्द्र सरकार की केन्द्रीय टीम के द्वारा आंकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद और मदद हिमाचल की होगी. उन्होंने कहा कि अगर कम सहायता मिली होगी तो और सहायता दी जाएगी. इस लिए कांग्रेस को उतावाला होने की जरूरत नही है. धूमल ने कहा कि आपदा की भरपाई होनी चाहिए लेकिन नियमों को सब को पालन करना होगा.
'केन्द्र सरकार की केन्द्रीय टीम के द्वारा आंकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद और मदद हिमाचल की होगी' :- प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री
'हिमाचल को अपना घर मानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी': पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद स्वास्थ्य मोबाइल योजना शुरू की है. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने कोरोना के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उस समय कोरोना के मरीजों को लाने ले जाने में आनाकानी कर रहे थे तो सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने दिल खोल कर सेवा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर मानते हैं और उन्होंने हिमाचल की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.