हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व सीएम ने इशारों ही इशारों में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा है कि कुछ लोग ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का विरोध कर रहे हैं और साथ ही केंद्र से प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज की मांग कर रहे हैं.
धूमल ने कहा कि कांग्रेसियों को या तो इतिहास का नहीं पता या फिर वास्तविकता का ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जानबूझ कर अनजान बन रही है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश सरकार और विपक्ष में इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है, जहां प्रदेश सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है. वहीं, विपक्ष इसे महज फिजूलखर्ची करार दे रहा है.
अब इस बीच में पूर्व मुख्यमंत्री ने पहली बार इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है. धूमल ने कहा कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हिमाचल से औद्योगिक पैकेज को छीनने के साथ प्रदेश से विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा भी छीना गया था.
धूमल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब साल 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो प्रदेश को फिर से विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा दिया गया, जिससे प्रदेश के विकास के लिए फिर से केंद्र की तरफ से पहाड़ी राज्य को करोड़ों का लाभ मिल रहा है. वहीं, पूर्व सीएम ने इन्वेस्टर्स मीट के लिए लोगों से सहयोग की अपील करने के साथ प्रदेश सरकार को मीट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं.