बड़सरः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल नें आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने सिटी हर्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में दिल की बीमारियों का इलाज किया जाएगा.
मिलकर काम करने की दी नसीहत
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा के कुनबे को नसीहत दी है कि अगर सभी मिलकर चलेंगे तभी इस विधानसभा क्षेत्र का विकास संभव हो सकता है. गौर है कि पिछले 2 विधानसभा चुनावों में लगातार भाजपा की हार इस विधानसभा क्षेत्र में हो रही है. यहां भाजपा की जीत को लेकर पार्टी के आला नेता चिंतित हैं.
'मिलकर चलेंगे तभी जीत संभव'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं, लेकिन पिछले 2 विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़सर विधानसभा क्षेत्र में फजीहत हुई है उसको लेकर अगर भाजपा के नेता एकजुट नहीं हुए तो अगली बार भी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज साफ संदेश दिया कि अगर मिलकर चलेंगे तभी जीत संभव है.
ये भी पढ़ें- भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज