ETV Bharat / state

घुमारवीं: जहरीली दवा से दो सौ मीटर तक मछलियों की मौत, कई जलीय जीव भी हुए शिकार - पंचायत प्रधान रंजीता ने दी जानकारी

घुमारवीं क्षेत्र के भलस्वाय पंचायत के अधीन आने बाली ढोढरी खड्ड में जहरीली दवाई से मछलियों की मौत का मामला सामने आया है. इस जहरीली दवाई का असर करीब दो सौ मीटर तक हुआ है. दो सौ मीटर तक पानी में जितने भी जीव जंतु थे सब मरे पड़े थे, कुछ मुर्गे भी इस ज़हरली दवा का शिकार हुए हैं.

ghumarwin
फोटो
author img

By

Published : May 31, 2021, 2:59 PM IST

Updated : May 31, 2021, 3:30 PM IST

घुमारवीं: घुमारवीं क्षेत्र के भलस्वाय पंचायत के अधीन आने बाली ढोढरी खड्ड में जहरीली दवाई से मछलियों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पपरोला गांव के पास डैम में अज्ञात शिकारियों ने जहरीली दवाई डाली थी. दवाई से जैम में सारी मछलियां मर गई.

ये है पूरा मामला
लोगों का कहना है कि पपरोला गांव में बने चेक डैम में कई हजारों मछलियां थी. शरारती तत्वों ने वहां पानी मे जहरीली दवाई डाल कर इन मछलियों का मार डाला. इस जहरीली दवाई का असर करीब दो सौ मीटर तक हुआ है. दो सौ मीटर तक पानी में जितने भी जीव जंतु थे सब मरे पड़े थे, कुछ मुर्गे भी इस जहरrली दवा का शिकार हुए हैं.

वीडियो

मौके पर पहुंचे पंचायत प्रधान रंजीता उपप्रधान जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा ले कर घुमारवीं पुलिस को सूचित कर दिया था, जिसके बाद घुमारवीं पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान ले कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने मरी हुई मछलियों को जमीन में दबा दिया ताकि गांव में किसी प्रकार की कोई बदबू या बीमारी न फैले. गांव के लोगों ने बताया कि इस चैक डैम से पशुओं के लिए पानी ले जाना पड़ता है. अगर गलती से किसी पशु ने यह पानी पी लिया होता काफी नुकसान हो सकता था. पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रसासन से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ मोर्चा: टैक्स माफ ना करने पर निजी बस ऑपरेटर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

घुमारवीं: घुमारवीं क्षेत्र के भलस्वाय पंचायत के अधीन आने बाली ढोढरी खड्ड में जहरीली दवाई से मछलियों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पपरोला गांव के पास डैम में अज्ञात शिकारियों ने जहरीली दवाई डाली थी. दवाई से जैम में सारी मछलियां मर गई.

ये है पूरा मामला
लोगों का कहना है कि पपरोला गांव में बने चेक डैम में कई हजारों मछलियां थी. शरारती तत्वों ने वहां पानी मे जहरीली दवाई डाल कर इन मछलियों का मार डाला. इस जहरीली दवाई का असर करीब दो सौ मीटर तक हुआ है. दो सौ मीटर तक पानी में जितने भी जीव जंतु थे सब मरे पड़े थे, कुछ मुर्गे भी इस जहरrली दवा का शिकार हुए हैं.

वीडियो

मौके पर पहुंचे पंचायत प्रधान रंजीता उपप्रधान जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा ले कर घुमारवीं पुलिस को सूचित कर दिया था, जिसके बाद घुमारवीं पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान ले कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने मरी हुई मछलियों को जमीन में दबा दिया ताकि गांव में किसी प्रकार की कोई बदबू या बीमारी न फैले. गांव के लोगों ने बताया कि इस चैक डैम से पशुओं के लिए पानी ले जाना पड़ता है. अगर गलती से किसी पशु ने यह पानी पी लिया होता काफी नुकसान हो सकता था. पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रसासन से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ मोर्चा: टैक्स माफ ना करने पर निजी बस ऑपरेटर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

Last Updated : May 31, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.