हमीरपुर: हमीरपुर-नाल्टी सड़क पर खगल में सोमवार रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने एक निजी स्कूल बस को आग लगा दी. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर हमीरपुर-नाल्टी सड़क पर खगल में एक निजी स्कूल बस ड्राइवर के घर के बाहर खड़ी थी. सोमवार देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने बस को आग लगा दी, जिससे बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई. मंगलवार सुबह 4:15 बजे बस से धुंआ निकलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना ड्राइवर को दी.
ये भी पढे़ं-ऊना के लोहारली में निजी स्कूल बस और बाइक में टक्कर, 1 की मौत
जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया. वहीं, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया, जिससे आस-पास के साथ लगते घरों का बचाव हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. आगजनी की इस घटना में करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढे़ं-महिला डॉक्टर मारपीट मामला: हर एंगल से जांच बढ़ रही आगे, पुलिस को FSL रिपोर्ट का इंतजार