हमीरपुर: जिला मुख्यालय में एक निजी अस्पताल में पिछले दिनों कथित तौर पर उपचार के दौरान हुई अध्यापिका की मौत मामले में बुधवार को परिजनों सहित ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा है. परिजनों ने मामले में अब तक हुई जांच का ब्यौरा मांगा है.
परिजनों ने मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले को लेकर परिजन सीएमओ हमीरपुर से मिले है. सीएमओ ने इस मामले में जल्द ही निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया गया तो वह ठोस कदम उठाने पर मजबूर होंगे.
बता दें कि पिछले दिनों एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर एक ब्राहलड़ी अध्यापिका की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मौत के बाद परिजनों ने शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था और इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया था. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. वहीं, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई थी.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जांच अंतिम चरण में है.