हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल न्यूज में रैपिड टेस्टिंग किट का हवाला देकर नया मामला सामने आने का दावा किया जा रहा है, जबकि जिला प्रशासन और पुलिस ने इसे खारिज किया है.
आपको बता दें कि देर रात से ही जिला मुख्यालय हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव बताया जा रहा था. दरअसल, इस व्यक्ति के सैंपल लिए गए हैं. लक्षण दिखाई देने पर यह सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जबकि सोशल मीडिया पर लगातार यह दावे किए जा रहे थे कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है.
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि जिला में 2 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यह भी अपील की है कि वह किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई को जान लें. यदि कोई व्यक्ति इस तरह की पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर से 13 नमूने जांच के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे गए थे. इनमें से एक नमूना बजूरी निवासी एक व्यक्ति का भी था, जिसे सिरदर्द एवं बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए थे और उसकी दिल्ली से ट्रेवल हिस्ट्री भी रही है. ऐहतियातन उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस व्यक्ति के नमूने की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डीसी ने बताया कि आरसीएच भोटा में उपचाराधीन ऊना जिला से संबंधित एक व्यक्ति का नमूना रिपीट हुआ है. शेष सभी नमूनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें. अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग की सहायता से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.