हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की टीम हमीरपुर जिले में अब मजबूत होती जा रही है. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के रूप में उनके करीबी सुनील शर्मा बिट्टू को कैबिनेट रैंक मिला है तो वहीं अब हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से ही ताल्लुक रखने वाले कुलदीप सिंह पठानिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कुलदीप सिंह पठानिया हमीरपुर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भी हैं. कुलदीप सिंह पठानिया (Kangra Cooperative Bank) ने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM sukhvinder singh sukhu) ने परखा है.
पठानिया ने कहा कि कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक अपने पुराने समय की ऊंचाइयों को छुए, इसका वह प्रयास करेंगे. 17 हजार करोड़ की वर्थ वाले इस बैंक को आगे ले जाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देशभर के बैंकों का एनपीए कम हुआ है. कोरोना कालखंड में पड़ी इस मार से यह बैंक भी अछूता नहीं रहा है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के बैंकों को मर्ज कर दिया गया है. जबकि यह बैंक कार्य कर रहा है. नोटबंदी के दौरान भी इस बैंक ने सराहनीय कार्य करते हुए लोगों को कभी पैसे की कमी नहीं आने दी थी. धीरे-धीरे मिलकर बैंक की स्थिति में और बेहतर सुधार किया जाएगा.(Kangra Cooperative Bank Chairman Kuldeep Pathania).
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हमीरपुर जिले के नेताओं को बड़े-बड़े पदों पर नियुक्ति मिली है. भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल दो दफा प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उनके बेटे आज केंद्रीय मंत्री हैं. लेकिन उम्मीदों के अनुरूप कार्य हमीरपुर में नहीं हो पाया. हमीरपुर जिले में अभी तक जितना भी विकास हुआ है, उसमें सबसे बड़ा योगदान कांग्रेस पार्टी का ही रहा है. लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हमीरपुर जिले में अच्छा विकास होगा और पिछले 5 सालों में जो अनुभव हमीरपुर लोगों ने विकास की दृष्टि से जो कड़वा अनुभव किया है, वह कभी नहीं होगा.
सीपीएस और अन्य पदों पर कांग्रेस नेताओं के नियुक्तियों पर विपक्ष के सवालों पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार को चलाने के लिए एक व्यवस्था की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आई है. भाजपा सरकार ने चुनावों के नजदीक 900 कार्यालय खोल दिए, जबकि शुरुआती 4 साल में कोई कार्य नहीं किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा पूरा किया जाएगा और सभी वादे कांग्रेस के पूरे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सिरमौर: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी के मामले में मोहाली से युवती गिरफ्तार